एटाः जिले के थाना जसराना में शुक्रवार रात सर्राफा व्यापारी का जेवरात से भरा बैग बाइक सवार बदमाश लूट ले गए. व्यवसायी दुकान बंद करके घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की जानकारी पर सीओ सकीट और रिजोर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित व्यवसायी को जल्द से जल्द मामले के खुलासे का आश्वावशन दिया.
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार देर रात जसराना के रहने वाले सोहन रिजोर से अपनी सर्राफा की दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इसी दौरान नगरिया गांव के पास बाइकसवार लुटेरों ने उनसे 30 हजार की नकदी और आभूषण लूट लिए. लुटेरों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. पुलिस की टीम संभावित जगहों पर दबिश दे रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, पीड़ित सोहन ने बताया कि बैग बचाने के चक्कर में लुटेरों से हाथापाई भी हुई. बैग में नकदी, सोने की अंगूठी और 20 जोड़ी तोड़िया रखी हुई थीं.
ये भी पढ़ेः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग में बन रहा था रोड़ा