एटा: जिले की स्थानीय पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी बावरिया गिरोह के बताए जा रहे हैं.
आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. आरोपी फर्रुखाबाद और नोएडा से डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
सर्च अभियान में तीन आरोपी गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत स्थानीय पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई अपराधों में वांछित चल रहे दो इनामिया बदमाश लल्ला और आकाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दोनो इनामी बदमाशों के साथ उनके साथी करन को भी दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपी लल्ला और आकाश पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
ये भी पढ़ें: एटा महोत्सव: 9 कवयित्रियों ने बांधा समा, CAA और NPR पर सुनाई कविताएं
पकड़े गए शातिरों के पास से बड़ी मात्रा में सोना- चांदी बरामद
एटा और नोएडा पुलिस ने बुधवार देर रात को अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव रामपट्टी में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के करीब ढाई किलोग्राम आभूषणों के साथ 1 लाख 20 हजार की नगदी बरामद की है.