ETV Bharat / state

एटा- बावरिया गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो 50-50 हजार के इनामी

पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है.

etv bharat
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:17 PM IST

एटा: जिले की स्थानीय पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी बावरिया गिरोह के बताए जा रहे हैं.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. आरोपी फर्रुखाबाद और नोएडा से डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

सर्च अभियान में तीन आरोपी गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत स्थानीय पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई अपराधों में वांछित चल रहे दो इनामिया बदमाश लल्ला और आकाश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनो इनामी बदमाशों के साथ उनके साथी करन को भी दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपी लल्ला और आकाश पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ें: एटा महोत्सव: 9 कवयित्रियों ने बांधा समा, CAA और NPR पर सुनाई कविताएं

पकड़े गए शातिरों के पास से बड़ी मात्रा में सोना- चांदी बरामद

एटा और नोएडा पुलिस ने बुधवार देर रात को अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव रामपट्टी में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के करीब ढाई किलोग्राम आभूषणों के साथ 1 लाख 20 हजार की नगदी बरामद की है.

एटा: जिले की स्थानीय पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी बावरिया गिरोह के बताए जा रहे हैं.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. आरोपी फर्रुखाबाद और नोएडा से डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

सर्च अभियान में तीन आरोपी गिरफ्तार

जिले की पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत स्थानीय पुलिस और एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई अपराधों में वांछित चल रहे दो इनामिया बदमाश लल्ला और आकाश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने दोनो इनामी बदमाशों के साथ उनके साथी करन को भी दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपी लल्ला और आकाश पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ें: एटा महोत्सव: 9 कवयित्रियों ने बांधा समा, CAA और NPR पर सुनाई कविताएं

पकड़े गए शातिरों के पास से बड़ी मात्रा में सोना- चांदी बरामद

एटा और नोएडा पुलिस ने बुधवार देर रात को अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव रामपट्टी में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के करीब ढाई किलोग्राम आभूषणों के साथ 1 लाख 20 हजार की नगदी बरामद की है.

Intro:एटा। जिले की स्थानीय पुलिस व नोएडा एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी बावरिया गिरोह के बताए जा रहे हैं। आरोपियों के ऊपर कई आपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी जेवरात व असलहा बरामद हुआ है। बता दें पकड़े गए तीनों आरोपियों में से दो पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।


Body:दरअसल एटा पुलिस ने शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत स्थानीय पुलिस व एसटीएफ नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट,डकैती, हत्या तथा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे दो इनामिया बदमाशों लल्ला तथा आकाश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के साथ इनका साथी करन भी पुलिस की पकड़ में आया है। पकड़े गए आरोपी लल्ला तथा आकाश पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद तथा नोएडा से डकैती की घटना में वांछित चल रहे दोनों इनामी बदमाश समेत तीनों आरोपियों को जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित गांव रामपट्टी से बीते 8 तारीख को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से सोने चांदी के करीब 2.250 किलोग्राम आभूषण,1 लाख 20 हजार यह करीब नगदी पुलिस को मिला है।


Conclusion:एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ नोएडा के सहयोग में स्थानीय पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन बावरिया गिरोह के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात नकदी ,असलहे बरामद किए हैं । इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाम बदलकर इन्होंने विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। यह बदमाश कई बार जेल जा चुके हैं। इनका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद ही इनसे काफी चीजें निकल कर आई है। 1 साल से यह एटा जनपद में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। वहां पर इन्होंने अपना और ही कारोबार बता रखा था। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ हुई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों तथा संस्थाओं का नाम बताया है। जिन के सहयोग से अपराध किया करते थे। उनके बारे में पूछताछ हुई है। इस संदर्भ में एसटीएफ नोएडा व स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बाइट: सुनील कुमार सिंह (एसएसपी,एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.