एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अरूणा नगर में मंगलवार को सड़क पर पड़े 500 सौ रुपये के दो नोटों को देखकर आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों को मान कर लोगों ने रूपये सड़क पर ही छोड़ दिए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को सैनिटाइज कर नगर कोतवाली में जमा कराया.
![etah news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-eta-02-panic-due-togetting-money-on-the-road-pkg-7204756_21042020183248_2104f_1587474168_266.jpg)
अरूणा नगर मोहल्ले से गुजरने वाली एक सड़क पर 500 रुपए के दो नोट पड़े हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक नोट 2 ईटों से दबे हुए बताए जा रहे थें. कोरोना वायरस के संक्रमण की दहशत के चलते स्थानीय लोगों उन नोटों को उठाना तो दूर, उनके पास जाने से भी डर रहे थे. लोगों ने सड़क पर पड़े नोटों की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने नोटों को उठाकर पहले सैनिटाइज किया, उसके बाद नगर कोतवाली में जमा करा दिया.
![etah news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-eta-02-panic-due-togetting-money-on-the-road-pkg-7204756_21042020183248_2104f_1587474168_237.jpg)
डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी रोहिताश कुमार ने बताया कि 500 रूपये के दो नोट सड़क पर पड़े हुए थे, जिन्हें सबसे पहले सैनिटाइज किया गया. उसके बाद कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली नगर में जमा करा दिया गया है.