एटा: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में भी मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को शहर के पुराने ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद इस कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज किया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
वहीं विरोध की खबर मिलते ही मौके पर एडीएम केपी सिंह व एडिशनल एसपी संजय कुमार पहुंचे. जहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया. विरोध कर रहे लोगों ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें: शुक्रवार का दिन भी लखनऊ पुलिस के लिए होगा चुनौती भरा, प्रदर्शन की संभावनाएं
इस दौरान मुस्लिम नेता शराफत हुसैन ने कहा कि उन्होंने सरकार को ज्ञापन सौंपकर इस कानून को हटाने की अपील की है. साथ ही कहा कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया जाता तो एटा जिले की जनता सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.