एटाः जिले में स्थित मंडी समिति परिसर में बनी कुछ दुकानों पर बुलडोजर चलने के बाद व्यापारियों ने मंडी सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. व्यापारी आज यानी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. व्यापारियों ने मंडी सचिव जगत सिंह तेवतिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, मंडी समिति परिसर में बनी कुछ दुकानों को बीते मंगलवार को मंडी प्रशासन ने तुड़वा दिया था. दुकानें टूटने की खबर जैसे ही व्यापारियों को लगी, व्यापारी लामबंद हो गए और उन्होंने मंडी सचिव जगत सिंह तेवतिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मंडी समिति के व्यापारियों ने मंडी सचिव जगत सिंह तेवतिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है.
मंडी सचिव पर व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि वह पैसे की मांग करते हैं. जिन दुकानदारों ने पैसे नहीं दिए हैं, उनकी दुकानें तोड़ी जा रही हैं. व्यापारियों ने तो दुकान की कीमत तक बता दी है. व्यापारी मंडी समिति प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. व्यापारियों का कहना है कि जिन दुकानों को तोड़ा गया है, उन दुकानों पर स्टे मिला हुआ है. ऐसे में कोर्ट की अवमानना भी मंडी सचिव ने की है. इसके खिलाफ वह कोर्ट भी जाएंगे, लेकिन जब तक मंडी सचिव पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे.
व्यापारियों को जो दुकानें एलॉट हुई हैं वह मंडी समिति ने कई वर्षों पहले दी है. मंडी सचिव जगत सिंह तेवतिया मनमानी कर रहे हैं. पांच दुकानों पर स्टे है, उनको भी तोड़ा गया है. हम इसके खिलाफ न्यायालय जाएंगे. जब तक सचिव निलंबित नहीं होगा, हम अनिश्चितकालीन मंडी बंद रखेंगे.
प्रमोद गुप्ता, अध्यक्ष, व्यापार मंडल