एटा : जनपद के जलेसर विधानसभा में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है. इसमें दो लाख 90 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- जनपद की जलेसर विधानसभा आगरा लोकसभा सीट में आती है. यहां आज दूसरे चरण का मतदान होना है.
- जलेसर विधानसभा में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 367 बूथ हैं. इसमें से 84 संवेदनशील बूथ हैं, जिन पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.
- पूरे विधानसभा क्षेत्र में 93 वाहन लगाए गए हैं.
- मतदान केंद्रों पर एक हजार 700 कार्मिकों की तैनाती की गई है. इतना ही नही, इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए, इसके लिए जिला प्रशासन ने पानी से लेकर चिकित्सा तक के बंदोबस्त किए हैं.
पूरे विधानसभा को 4 जोन में बांटा गया है. चेक पोस्ट बनाकर जलेसर विधानसभा की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 45 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्हें घर से मतदान केंद्रों पर आने में कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
-आईपी पाण्डेय, डीएम, एटा