एटा: जिले में बुधवार देर रात एटा में लिफाफा गैंग और पुलिस में मुठभेड़ (Police encounter in Etah) हो गई, जिसमें एक सिपाही और दो बदमाश घायल हो गए. एटा में पुलिस मुठभेड़ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत झार गोपालपुर में हुई. यहां बुधवार की देर रात्रि पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध कार सवारों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो कार सवार लोगों ने से गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
इसके बाद पुलिस ने कार सवारों को घेराबंदी की. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में कार सवार दो बदमाशों को गोली लग गई. वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में एक सिपाही भी घायल (constable shot injured in Etah) हो गया.
इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि एनकाउंटर में पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है. घायल हुए दोनों बदमाश कुख्यात अपराधी हैं. ये लिफ़ाफा गैंग के सदस्य हैं. एक बदमाश राहुल उर्फ सुनील अलीगढ़ का रहने वाला है. वहीं दूसरा बदमाश शंकर उर्फ शंकरिया दिल्ली का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि सुनील पर कोतवाली देहात पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. यह बदमाश रास्ते में सवारियों अपनी कार में बिठाकर, उनकी ज्वैलरी लूट लेते थे. इन दोनों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और होंडा सिटी कार बरामद की गई है.
क्या है लिफाफा गैंग: लिफाफा गैंग अपनी कार में बाहर से आने वाली सवारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए किराए की बात कहकर बिठा लेते हैं. फिर सुनसान जगह पर जाकर उनके अंदर भय पैदा करते हैं कि उनके पास जो भी कीमती सामान हो उसे लिफाफे में डाल दो, आगे लूट हो सकती है. भय की वजह लोग अपना कीमती सामान लिफाफे में डाल देते हैं. इसके बाद इस गैंग के सदस्य आगे जाकर सवारियों को उतार देते हैं और डरा धमकाकर सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं.
सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली: बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश लहूलुहान हो गये. उन्हें गोली लगी थी. कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. 11 नवंबर को रिटायर्ड कर्मचारी बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे. पारा बाजार बल्दीराय संपर्क मार्ग पर बदमाशों ने उनसे कैश लूट लिया था और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. पुलिस को इन शातिर बदमाशों की तलाश थी. बुधवार की देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में राम नयन सिंह पुत्र मनभावन निवासी गणेशपुर थाना बाबा बाजार जिला अयोध्या और अनूप सिंह पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी चौकिया थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर को गोली लग गयी. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं तीसरे बदमाश विकास पुत्र खुशीराम निवासी अढनपुर थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- दोनों पैर कटने के बाद फौजी की मौत, चलती ट्रेन से टीटीई ने दिया था धक्का