एटा: जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीरेंद्र कुमार पाल के घर बीते 31 अगस्त की रात लाखों की चोरी हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड उनका अपना ही कंपाउंडर निर्मल है.
भाई छोटू के साथ बनाई योजना-
बदमाश एक कंपाउंडर की मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए हैं. एटा पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए उस घटना में शामिल मुख्य सूत्रधार डॉक्टर के कंपाउंडर निर्मल और उसके साथी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है. डॉ. बीरेंद्र पाल के बाहर जाते ही निर्मल ने अपने साथी धर्मेंद्र और सगे भाई छोटू को बुलाकर योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया है.पुलिस की गिरफ्त में आए निर्मल व उसके साथी के पास से चोरी किए गए 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-पकड़ा गया दिल्ली का 'सुपर चोर', पेट्रोल रहने तक चलाता था चोरी की गाड़ी
जेवरात और मोटरसाइकिल कंपाउंडर निर्मल के भाई छोटू के पास है. जिसे छोटू अपने साथ लेकर मेरठ चला गया है. पुलिस टीमें लगातार छोटू की तलाश कर रही है. पुलिस ने छोटू के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर शेष माल की बरामदगी कर ली जाएगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी