एटा: पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना बागवाला क्षेत्र में 2 दिन पूर्व हुई 11 साल की बच्ची की हत्या के मामले में गजराज नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. 12 अक्टूबर को थाना बागवाला क्षेत्र में 11 वर्षीय बच्ची मां को खेत में पानी देने जाते समय लापता हो गई थी. बच्ची का शव बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला था.
इसे भी पढ़ें-एटा: मां को पानी देने गई बच्ची की गला घोंटकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
बदले की भावना में की हत्या
बच्ची की हत्या वाले दिन से कुछ महीने पहले बच्ची के भाई की आरोपी युवक गजराज ने पिटाई कर दी थी. इसकी जानकारी होने पर बच्ची की मां ने घटना से 5 दिन पूर्व ही आरोपी युवक गजराज को गांव वालों के सामने जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद बीते 12 अक्टूबर को आरोपी युवक गजराज ने जब बच्ची अपनी मां को खेत में पानी देने जा रही थी, उसी बीच उसको बाजरे के खेत में पकड़ कर पहले तो दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन बच्ची के विरोध के चलते आरोपी गजराज कामयाब न हो सका. इसके बाद आरोपी गजराज ने बच्ची के ही दुपट्टे से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
गुमराह करता रहा आरोपी
11 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपी गजराज गांव वालों समेत पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा. जिस दिन बच्ची की हत्या हुई उस दिन भी लोगों ने इसे खेत के आसपास देखा था, लेकिन आरोपी ने लोगों को यह कहकर डरा दिया था कि बाजरे की खेत की तरफ कोई खतरनाक जानवर है, इसलिए उधर न जाएं. इसी बात से पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी गजराज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसके शरीर पर एक जगह चोट के निशान पाए गए हैं. आरोपी गजराज ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए पहले तो मासूम से दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ, तो उसने बच्ची का मुंह दुपट्टे से दबाकर उसकी हत्या कर दी.