ETV Bharat / state

एटा : विद्युत करंट लगने से शख्स की मौत - विद्युत करंट से मौत

यूपी के एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव खेरारा में मंगलवार रात बिजली का करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोबाइल का चार्जर लगाते समय हादसा हो गया.

करंट लगने से शख्स की मौत.
करंट लगने से शख्स की मौत.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:37 PM IST

एटा: दरअसल, निधौली कला थाना क्षेत्र के खेरारा गांव निवासी राजेश नाम का शख्स मोबाइल का चार्ज लगा लगा रहा था. इस दौरान बिजली का करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में राजेश बेहोश हो गया. आनन-फानन में युवक को निधौली कला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक के परिजन हरि सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हरि सिंह के मुताबिक पूरे गांव में बिजली के नंगे तार पोल पर लगे हुए हैं. जिनमें करंट दौड़ता रहता है. बिजली विभाग ने इन तारों को हटाने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने बताया कि कल बंदर के कूदने से दो तार आपस में जुड़ गए. जिससे शार्ट सर्किट हुआ और बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाते समय राजेश की करंट लगने से मौत हो गई.


आए दिन होते हैं हादसे

लोगों का कहना था कि कभी बिजली के जर्जर तारों से तो कभी पोल में करंट आने से आए दिन हादसा होता है. लोग करंट की चपेट में आने से अपनी जान गवा रहे हैं. लेकिन इन हादसों के बाद भी बिजली विभाग कोई सबक लेता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा. इससे पहले भी जब हादसे हुए थे, उसमें जर्जर तारों को ही हादसों का कारण बताया गया था. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जर्जर तारों को बदलने की बात कही थी.

एटा: दरअसल, निधौली कला थाना क्षेत्र के खेरारा गांव निवासी राजेश नाम का शख्स मोबाइल का चार्ज लगा लगा रहा था. इस दौरान बिजली का करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में राजेश बेहोश हो गया. आनन-फानन में युवक को निधौली कला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक के परिजन हरि सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हरि सिंह के मुताबिक पूरे गांव में बिजली के नंगे तार पोल पर लगे हुए हैं. जिनमें करंट दौड़ता रहता है. बिजली विभाग ने इन तारों को हटाने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने बताया कि कल बंदर के कूदने से दो तार आपस में जुड़ गए. जिससे शार्ट सर्किट हुआ और बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाते समय राजेश की करंट लगने से मौत हो गई.


आए दिन होते हैं हादसे

लोगों का कहना था कि कभी बिजली के जर्जर तारों से तो कभी पोल में करंट आने से आए दिन हादसा होता है. लोग करंट की चपेट में आने से अपनी जान गवा रहे हैं. लेकिन इन हादसों के बाद भी बिजली विभाग कोई सबक लेता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा. इससे पहले भी जब हादसे हुए थे, उसमें जर्जर तारों को ही हादसों का कारण बताया गया था. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जर्जर तारों को बदलने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.