एटा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक शख्स की मंगलवार को मौत हो गई. शख्स को सांस लेने की समस्या थी. इसी के चलते मृतक को बीते 13 जून को इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया था. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए शख्स को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया था. साथ ही शख्स का सैंपल कोरोना जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया था. मृतक की अभी तक अलीगढ़ से कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नहीं आई है.
दरअसल जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पटियाली गेट पुरानी बस्ती एक निवासी को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. मरीज को डॉ. आनंत व्यास ने एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था. उसी दिन मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिया. मंगलवार को आइसोलेशन वार्ड में मरीज ने दम तोड़ दिया. अभी तक मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आई है.
स्वास्थ्य महकमे को मृतक के जांच रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं जिला अस्पताल में लगी ट्रू-नेट मशीन से मृतक के बॉडी से नमूना लेकर कोरोना वायरस जांच की गई. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया है कि अस्पताल में हुई जांच में मृतक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिर भी एहतियातन मृतक के शव को सील कर परिजनों को सौंपा जा रहा है. डॉ. राजेश अग्रवाल के मुताबिक मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं हुई है.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के अनुसार अलीगढ़ से जांच रिपोर्ट आने में विलंब हो रहा है. यह एक समस्या का कारण है.