एटा : पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. जनपद में भी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुस्लिम समाज ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा भी दिखाई पड़ा. मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार से एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की.
सुभाष चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इक्क्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च बाबूगंज बाजार से मेहता पार्क होते हुए घंटाघर चौराहे पर गया. घंटाघर चौराहे पर लगी गांधी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.
इस मौके पर मुस्लिम समाज में पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर गुस्सा भी दिखाई पड़ा. कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लोगों ने लगाए. लोगों ने मांग की कि किसी भी कीमत पर शहीदों की शहादत जाया नहीं जानी चाहिए. सरकार को सख्त कार्रवाई करते हुए बदला लेना चाहिए. कैंडल मार्च निकाल रहे जमाल अख्तर के मुताबिक पुलवामा में जो लोग शहीद हुए हैं. उनका दर्द सभी के दिलों में है. वह हिंदू हो या फिर मुसलमान. सरकार से एक ही मांग है कि शहीदों की शहादत जाया ना जाए . इसके लिए जैसे पहले सर्जिकल स्ट्राइक की थी. वैसे ही सर्जिकल स्ट्राइक अब बार-बार करनी चाहिए.