ETV Bharat / state

एटा: लॉकडाउन के चलते दिल्ली-गाजियाबाद से पैदल चलकर आ रहे लोग

कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके चलते वाहन की सुविधा न होने की वजह से दूसरे शहरों में रहने वाले पैदल ही यूपी के एटा में पहुंच रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन से पहले कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दी थी. यही कारण है कि लोग पैदल ही लगातार घर वापसी कर रहे हैं.

effects of lockdown
लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:48 AM IST

एटा: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. खुद देश के पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दी थी. जिसके चलते दिल्ली, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे महानगरों में नौकरी करने वाले वाहन की सुविधा न होने की वजह से पैदल ही वापस आ रहे हैं.

दरअसल भारत मे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया. जिससे बीमारी को और फैलने से रोका जा सके. हालांकि पूरे भारत में लॉक डाउन का फैसला बीते मंगलवार की रात पीएम मोदी के संबोधन के बाद लिया गया, लेकिन उसके पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दे दी थी.

2 दिन से बस और अन्य साधन बंद होने के चलते लोग पैदल दिल्ली, जयपुर, अलीगढ़ से एटा पहुंच रहे हैं. लोग भूखे प्यासे लगातार पैदल चल रहे हैं. पैदल चल रहे लोगों को आसानी से सड़कों पर देखा जा सकता है. लोग कई ग्रुपों में आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही थी और लोगों के पास पैसे खत्म हो रहे थे. जिससे घर लौटने के अलावा और कोई चारा आम आदमी के पास बचा नहीं था.

एटा: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. खुद देश के पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में रहने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दी थी. जिसके चलते दिल्ली, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे महानगरों में नौकरी करने वाले वाहन की सुविधा न होने की वजह से पैदल ही वापस आ रहे हैं.

दरअसल भारत मे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया. जिससे बीमारी को और फैलने से रोका जा सके. हालांकि पूरे भारत में लॉक डाउन का फैसला बीते मंगलवार की रात पीएम मोदी के संबोधन के बाद लिया गया, लेकिन उसके पहले ही कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को काम बंद कर घर लौटने की सलाह दे दी थी.

2 दिन से बस और अन्य साधन बंद होने के चलते लोग पैदल दिल्ली, जयपुर, अलीगढ़ से एटा पहुंच रहे हैं. लोग भूखे प्यासे लगातार पैदल चल रहे हैं. पैदल चल रहे लोगों को आसानी से सड़कों पर देखा जा सकता है. लोग कई ग्रुपों में आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि खाने-पीने की चीजें लगातार महंगी हो रही थी और लोगों के पास पैसे खत्म हो रहे थे. जिससे घर लौटने के अलावा और कोई चारा आम आदमी के पास बचा नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.