एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में खेत में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतका के शव की पहचान गांव के ही माया देवी (65) के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला धर्म गढ़ी गांव का है जहां माया देवी घास काटने खेतों में गई हुई थी.
- काफी समय के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.
- काफी तलाश करने के बाद परिजनों को माया देवी का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला.
- मृतका के गले पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं.
- परिजनों का आरोप है कि किसी जान पहचान के व्यक्ति ने पहले उनके सोने के कुंडल छीने उसके बाद उनकी गला रेत कर हत्या कर दी.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार, एडिशनल एसपी