एटा: परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 9 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. शिक्षकों को बर्खास्त करने से पहले विभाग ने सभी 9 शिक्षकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है.
स्कूल से गायब चल रहे शिक्षकों पर गिरी गाज
- करीब तीन साल से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्यापन कार्य करने वाले करीब नौ शिक्षक गायब थे.
- ये सभी अध्यापक स्कूलों में अध्यापन का कार्य नहीं कर रहे थे.
- शिक्षा विभाग ने गायब शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की है.
- बर्खास्त शिक्षकों के नाम एकता पांडेय, लकी तोमर, विजेता राज गुप्ता, माधव सिंह, अंजना वर्मा , प्रियंका चौहान, चंद्र प्रकाश सेगर ,शिखा का नाम बताया जा रहा है.
- शिक्षा विभाग ऐसे भी शिक्षकों को चिन्हित कर रहा है जो लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. उन पर भी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.
- शिक्षा विभाग फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे टीचरों की भी जांच कर रहा है. इस तरह के पर्जीवाड़े पर भी कार्रवाई होगी.
निलंबित किए गए शिक्षक करीब तीन साल से गायब थे. उनको नोटिस भी दिया गया था. उसके बाद भी शिक्षक उपस्थित नहीं हुए. ऐसे लापरवाह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. ऐसे भी शिक्षकों को चिन्हित किया जा रहा है जो लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं.
-सुखलाल भारती डीएम