ETV Bharat / state

एटा में 78 टीमें घर-घर जाकर पूछेंगी- कोई टीबी मरीज तो नहीं

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्वास्थ्य महकमे ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान की शुरुआत कर दी है. यह अभियान 17 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज मुहैया कराएंगी.

etv bharat
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान शुरू.
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 3:16 AM IST

एटा: जिले के अलीगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे ने टीबी के मरीजों की खोज शुरू कर दी है. 17 फरवरी से शुरू हुई टीबी मरीजों की यह खोज 29 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य महकमे ने 78 टीमें लगाई हैं. ये टीमें दो लाख की आबादी में लोगों की जांच कर टीबी रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उन्हें इलाज मुहैया कराएगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर करेंगी टीबी की जांच.

राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण अभियान का नाम बदलकर अब राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान रख दिया गया है. इस अभियान के तहत 17 फरवरी से 29 फरवरी तक टीबी रोगियों की खोज होनी है, जिसके लिए जिले के स्वास्थ्य महकमे ने 78 टीमें लगाकर अलीगंज क्षेत्र में खोजी अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान ये टीमें दो लाख की आबादी वाले अलीगंज क्षेत्र में घर-घर जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की भारत के इतिहास में पहले 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' की शुरुआत

ये टीमें खांसी से ग्रसित या टीबी का इलाज करा रहे लोगों की जांच करेंगी. साथ ही ऐसे लोगों के परिजनों की भी जांच की जाएगी, जिससे टीबी रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उन्हें इलाज मुहैया कराया जा सके. इससे पहले साल 2019 में इस तरह का खोजी अभियान स्वास्थ्य महकमे ने चलाया गया था, जिसमें एटा, अलीगंज, जलेसर मारहरा तथा जैथरा क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार 701 आबादी वाले क्षेत्र में चलाए गए खोजी अभियान में 169 मरीज टीबी के सामने आए थे.

एटा: जिले के अलीगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमे ने टीबी के मरीजों की खोज शुरू कर दी है. 17 फरवरी से शुरू हुई टीबी मरीजों की यह खोज 29 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान स्वास्थ्य महकमे ने 78 टीमें लगाई हैं. ये टीमें दो लाख की आबादी में लोगों की जांच कर टीबी रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उन्हें इलाज मुहैया कराएगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर करेंगी टीबी की जांच.

राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण अभियान का नाम बदलकर अब राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान रख दिया गया है. इस अभियान के तहत 17 फरवरी से 29 फरवरी तक टीबी रोगियों की खोज होनी है, जिसके लिए जिले के स्वास्थ्य महकमे ने 78 टीमें लगाकर अलीगंज क्षेत्र में खोजी अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान ये टीमें दो लाख की आबादी वाले अलीगंज क्षेत्र में घर-घर जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की भारत के इतिहास में पहले 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' की शुरुआत

ये टीमें खांसी से ग्रसित या टीबी का इलाज करा रहे लोगों की जांच करेंगी. साथ ही ऐसे लोगों के परिजनों की भी जांच की जाएगी, जिससे टीबी रोग से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर उन्हें इलाज मुहैया कराया जा सके. इससे पहले साल 2019 में इस तरह का खोजी अभियान स्वास्थ्य महकमे ने चलाया गया था, जिसमें एटा, अलीगंज, जलेसर मारहरा तथा जैथरा क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार 701 आबादी वाले क्षेत्र में चलाए गए खोजी अभियान में 169 मरीज टीबी के सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.