एटा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गिरौरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई. विवाहिता का शव घर में ही चारपाई पर पड़ा मिला. वहीं घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हैं. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
मृतक महिला के पिता जुगेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपनी बेटी सीमा की शादी 2018 में गिरौरा गांव के रहने वाले राघवेंद्र के साथ की थी. दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार सब कुछ दिया, लेकिन ससुरालीजन बोलेरो की मांग कर रहे थे, जो हम पूरी नहीं कर पाए. इसी को लेकर राघवेंद्र व उसके परिजन सीमा को परेशान करते थे.
शनिवार सुबह राघवेंद्र के गांव के किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि आपकी बेटी सीमा की हत्या कर दी गई है. जब हम लोग गांव आए तो देखा कि सीमा मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी है. सीमा की गला दबाकर हत्या की गई थी. घर के जीने पर उसकी चूड़ियां टूटी पड़ी थीं. उसके चेहरे व आंखों पर चोटें भी थीं. सीमा की एक वर्ष की मासूम बेटी भी है.
मामले को लेकर एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गिरौरा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता शव मिला है. पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तब तक मृतका के मायके वाले आ गए. उन्होंने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न की वजह से उनकी बेटी की हत्या की गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.