एटा: जिले के सकीट थाना क्षेत्र स्थित सराय कस्बे में एक दंपति ने अपनी नाबालिग लड़की को एक व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में पुलिस और चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी है. दंपति का आरोप है कि आरोपी ने पुलिस और चिकित्सक से मिलकर नाबालिग लड़की को बालिग बना दिया है. वहीं पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इनकार करते हुए जांच कराने की बात कही है.
क्या है मामला
- मामला जिले के सकीट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय का है.
- जहां एक दंपति ने व्यक्ति पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से सितंबर में शिकायत की थी.
- आरोप है कि आरोपी ने पुलिस और डॉक्टर से मिलीभगत कर उसकी नाबालिग बेटी को बालिग करा दिया.
- जिससे उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि उसकी बेटी नाबालिग है और महज 13 साल की है.
- इस मामले में अनवर और उसकी पत्नी ने एसएसपी एटा से मिलकर शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है.
- वहीं पुलिस ने उम्र संबंधित मामले को सिरे से नकारते हुए जांच कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- एटाः परियोजना निदेशक के सरकारी आवास पर चोरों ने बोला धावा
उम्र का मामला नहीं है. परिजन रेप का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन लड़की द्वारा ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, एएसपी, एटा