एटा: जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार रात आलू भरे एक ट्रक को लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार सवार 9 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर जा कर जांच पड़ताल की. हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस की तरफ से सिर्फ इतना बताया गया है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है.
सोमवार रात अलीगढ़ से आलू के बोरों से भरा एक ट्रक कानपुर के लिए जा रहा था. ट्रक में 645 आलू के बोरे लदे हुए थे. बाजार में एक बोरे की कीमत लगभग 15 सौ रुपये बताई जा रही है. ट्रक के क्लीनर कुंवर की माने तो ड्राइवर और वो पिलुआ थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर वह ट्रक ले जा रहे थे, इस दौरान 10:40 बजे करीब रात में एक सफारी गाड़ी में सवार बदमाशों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया. सफारी में करीब 9 बदमाश सवार थे.
आरोप है कि सफारी सवार बदमाशों ने ड्राइवर व क्लीनर को ट्रक से उतारकर पहले पीटा फिर उनको बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए और उन्हें बाजरे के खेत में बांधकर फेंक दिया. उनके हाथ रस्सियों से बंधे थे. किसी तरह एक दूसरे का हाथ खोल कर दोनों आजाद हुए. उसके बाद पुलिस को पूरे घटना की सूचना दी.
जब इस बारे में सीओ सदर इरफान नासिर खान से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकल कर सामने आएगा उसकी जानकारी दी जाएगी.