एटा: जिले में गुरुवार देर रात गस्त के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों में मुठभेड़ (police encounter etah) हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश के पैर में गोली लग गई.
जैथरा थाना (Jaithra police station etah) क्षेत्र के अन्तर्गत काली नदी के पुल पर रात्रि में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां से गुजरे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश रुके नहीं, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. इस बीच रिझोर पुलिस ने आगे से बदमासों की घेराबंदी कर ली. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को मेडीकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है, उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: एटा में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप