ETV Bharat / state

एटा: योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां - etah news

एटा पहुंचे प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने परउनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि पहली बार है जब सरकार ने इस तरीके का काम अपने हाथ में लिया है.

three year of achievements of yogi government
प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:30 AM IST

एटा: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश सरकार की बीते तीन वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय प्रगति न की हो.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां.

दरअसल, प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकार वार्ता के दौरान गोवंश संरक्षण के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि गोवंश को संरक्षित करने के लिए और सहायता की जरूरत है, इस पर विचार किया जा रहा है. गोवंश संरक्षण के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि 4.30 लाख से ज्यादा गोवंश सरकारी गोशालाओं में रह रहे हैं. वहीं 50 हजार गोवंश को उनकी देखभाल करने वाले परिवारों को दिया गया है, जिनको सरकार 900 रुपये के हिसाब से प्रति माह दे रही है. यह बात सही है कि अभी और सहायता की जरूरत है.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि गोवंश संरक्षण पर और अधिक सहायता देने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही देश की मिट्टी में गोवंश की देखभाल हमेशा परिवार और समाज ने की है. हम उनसे भी अपील कर रहे हैं कि धीरे-धीरे वह लोग आगे आएं और गोवंश को संरक्षित करने का काम करें.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि यह पहली बार है जब सरकार ने इस तरीके का काम अपने हाथ में लिया है. हम समाज से भी अपेक्षा करते हैं कि समाज भी इसके लिए आगे आए. इस व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक को नहीं है कोरोना एडवाइजरी की परवाह, सम्मान समारोह का किया आयोजन

एटा: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश सरकार की बीते तीन वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय प्रगति न की हो.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां.

दरअसल, प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकार वार्ता के दौरान गोवंश संरक्षण के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि गोवंश को संरक्षित करने के लिए और सहायता की जरूरत है, इस पर विचार किया जा रहा है. गोवंश संरक्षण के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि 4.30 लाख से ज्यादा गोवंश सरकारी गोशालाओं में रह रहे हैं. वहीं 50 हजार गोवंश को उनकी देखभाल करने वाले परिवारों को दिया गया है, जिनको सरकार 900 रुपये के हिसाब से प्रति माह दे रही है. यह बात सही है कि अभी और सहायता की जरूरत है.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि गोवंश संरक्षण पर और अधिक सहायता देने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही देश की मिट्टी में गोवंश की देखभाल हमेशा परिवार और समाज ने की है. हम उनसे भी अपील कर रहे हैं कि धीरे-धीरे वह लोग आगे आएं और गोवंश को संरक्षित करने का काम करें.

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि यह पहली बार है जब सरकार ने इस तरीके का काम अपने हाथ में लिया है. हम समाज से भी अपेक्षा करते हैं कि समाज भी इसके लिए आगे आए. इस व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक को नहीं है कोरोना एडवाइजरी की परवाह, सम्मान समारोह का किया आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.