ETV Bharat / state

एटा: शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

उत्तर प्रदेश के एटा में सेना के जवान शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया है. दरअसल ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से जवान सरोज यादव की हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 1:02 PM IST

पैतृक गांव पहुंचा शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर

एटा: राजा का रामपुर थाना क्षेत्र स्थित असदपुर गांव में शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. पैतृक गांव पहुंचे शहीद सनोज यादव के पार्थिव शरीर को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं.

पैतृक गांव पहुंचा शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर.

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का वाराणसी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पैतृक गांव पहुंचा शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर

  • थाना राजा का रामपुर स्थित असदपुर गांव निवासी सनोज यादव सेना में तैनात थे.
  • सनोज यादव की तैनाती लेह में थी.
  • ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से जवान सरोज यादव की हालत बिगड़ गई थी.
  • सर के पिछले हिस्से में खून जामने से ब्रेन स्टॉक हो गया था.
  • हालत बिगड़ने पर सनोज यादव का इलाज किया जा रहा था.
  • 10 दिन इलाज चलने के बाद शाम तीन बजे जवान ने अंतिम सांस ली.
  • शहीद सनोज यादव के दो बच्चे हैं.
  • एक की उम्र 2 साल जबकि दूसरे की उम्र 5 साल है.
  • शहीद की पत्नी प्रीति यादव GGIC राजा का रामपुर में अध्यापिका के पद पर है.

एटा: राजा का रामपुर थाना क्षेत्र स्थित असदपुर गांव में शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे. पैतृक गांव पहुंचे शहीद सनोज यादव के पार्थिव शरीर को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं.

पैतृक गांव पहुंचा शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर.

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान का वाराणसी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पैतृक गांव पहुंचा शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर

  • थाना राजा का रामपुर स्थित असदपुर गांव निवासी सनोज यादव सेना में तैनात थे.
  • सनोज यादव की तैनाती लेह में थी.
  • ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से जवान सरोज यादव की हालत बिगड़ गई थी.
  • सर के पिछले हिस्से में खून जामने से ब्रेन स्टॉक हो गया था.
  • हालत बिगड़ने पर सनोज यादव का इलाज किया जा रहा था.
  • 10 दिन इलाज चलने के बाद शाम तीन बजे जवान ने अंतिम सांस ली.
  • शहीद सनोज यादव के दो बच्चे हैं.
  • एक की उम्र 2 साल जबकि दूसरे की उम्र 5 साल है.
  • शहीद की पत्नी प्रीति यादव GGIC राजा का रामपुर में अध्यापिका के पद पर है.
Intro:एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र स्थित असदपुर गांव में शहीद सनोज यादव का पार्थिव शरीर पहुंच गया है। सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे हैं। गमगीन माहौल में पैतृक गांव पहुंचे शहीद सनोज यादव के पार्थिव शरीर को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


Body:दरअसल एटा के थाना राजा का रामपुर स्थित असद पुर गांव निवासी सनोज यादव सेना में तैनात थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती लेह में थी। ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से जवान सरोज यादव की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बता दे की शहीद सनोज यादव के दो बच्चे हैं। एक की उम्र 2 साल जबकि दूसरे की उम्र 5 साल बताई जा रही है। शहीद की पत्नी राजा का रामपुर में अध्यापन का कार्य करती हैं।


Conclusion:नोट:विजुवल रैप से भेजे जा रहे हैं।
Last Updated : Oct 26, 2019, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.