एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित गांव पिपहरा में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में पति और अन्य ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
- मामला जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित गांव पिपहरा का है.
- शिकोहाबाद के नगला जबब गांव निवासी जगराम ने अपनी बेटी कृपांति देवी का विवाह बीते जून माह में जैथरा स्थित गांव पिपहारा निवासी गोविंद के साथ किया था.
- शादी में काफी दान दहेज देने के बाद भी विवाहिता को ससुरालीजनों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.
- ससुरालीजन कृपांति देवी से लगातार कार की मांग कर रहे थे.
- कृपांति ने पिता जगराम से इस बात की शिकायत की थी.
- इसी बीच रोज-रोज के तानों से परेशान कृपांति अपने मायके चली गई थी.
- कृपांति के पिता जगराम ने बेटी के ससुरालीजनों को काफी समझाया-बुझाया.
इसे भी पढ़ें- एटा में आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे लोग
मृतका कृपांति देवी के भाई बीके सिंह ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल के लोग बहुत परेशान करते थे. मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन कृपांति को फांसी के फंदे पर लटका कर मार दिया गया है, जिसके बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं.