एटा : जिले में लड़ाई झगड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शकरौली थाना क्षेत्र के शकरौली गांव का है. यहां 22 मई की सुबह गांव में ही बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बच्चों के झगड़े में दोनों पक्षों के बड़े लोग भी आमने-सामने आ गए. गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और धारदार हथियार भी.
मामला यही नहीं रुका, उसी में कुछ दबंग (जो हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं) नाजायज असलहों का भी प्रदर्शन करने लगे, जो कि कैमरे में कैद हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए जलेसर सीएचसी पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें: एटा में पहली महिला रिपोर्टिंग चौकी का हुआ उद्घाटन
शकरौली के थानाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया कि शकरौली गांव में आज सुबह बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था,जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जलेसर सीएचसी पर भेजा गया है. डॉक्टरी जांच के बाद तहरीर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.