ETV Bharat / state

एटा: डायलिसिस यूनिट की टपकती छत मरीजों के लिए बनी खतरा - मरीजों में संक्रमण का खतरा

उत्तर प्रदेश के एटा में जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट की टपती छत और दीवारों की सीलन से मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मरीजों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 8:44 PM IST

एटा: जिला अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस संक्रमण के पीछे का कारण यहां छत से टपकता पानी और दीवारों पर आई सीलन बताई जा रही है.

मरीजों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

बारिश में अस्पताल का हाल और भी बुरा हो जाता है-

  • डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर मंडरा रहा है संक्रमण का खतरा.
  • इस फैलते संक्रमण का कारण यहां की टपती छत और दीवारों पर आई सीलन है.
  • अस्पताल की ये इमारत काफी पुरानी है.
  • आरोप है कि पुरानी इमारत का रंग रोगन कराकर लाखों रुपये डकार लिये गए.
  • अस्पताल की इस इमारात और यहां के मरीजों की हालत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी है.
  • स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • किडनी की बीमारी से जूध रहे मरीजों की जान पर आफत बनी हुई है.

अभी एक साल पहले ही इस इमारत के निर्माण के बाद डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हुआ है. जल्द ही अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित कर पानी टपकने की समस्या को समाप्त कराया जाएगा.
-डॉ .अजय अग्रवाल, सीएमओ

एटा: जिला अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस संक्रमण के पीछे का कारण यहां छत से टपकता पानी और दीवारों पर आई सीलन बताई जा रही है.

मरीजों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा

बारिश में अस्पताल का हाल और भी बुरा हो जाता है-

  • डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर मंडरा रहा है संक्रमण का खतरा.
  • इस फैलते संक्रमण का कारण यहां की टपती छत और दीवारों पर आई सीलन है.
  • अस्पताल की ये इमारत काफी पुरानी है.
  • आरोप है कि पुरानी इमारत का रंग रोगन कराकर लाखों रुपये डकार लिये गए.
  • अस्पताल की इस इमारात और यहां के मरीजों की हालत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी है.
  • स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • किडनी की बीमारी से जूध रहे मरीजों की जान पर आफत बनी हुई है.

अभी एक साल पहले ही इस इमारत के निर्माण के बाद डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हुआ है. जल्द ही अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित कर पानी टपकने की समस्या को समाप्त कराया जाएगा.
-डॉ .अजय अग्रवाल, सीएमओ

Intro:एटा के जिला अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे का कारण यहां छत से टपकता पानी और दीवारों पर सीलन बताई जा रही है। बारिश के समय हाल और भी बुरा हो जाता है। इमारत की छत से पानी टपकने लगता है डायलिसिस यूनिट इंचार्ज ने इसकी शिकायत अस्पताल के सीएमएस की है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जब ईटीवी भारत में इस समस्या को उठाया। तब कहीं जाकर जिले का स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई करने की बात कर रहा है।


Body:दरअसल जिला अस्पताल में बने डायलिसिस यूनिट का संचालन अभी कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है। यह डायलिसिस यूनिट पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज संस्था द्वारा चलाई जा रही है। लेकिन जिस इमारत में इस डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है। वह काफी पुराना है। जिस पर लाखों रुपए खर्च हुए। लेकिन यहां छात से टपकता पानी और दीवारों पर सीलन यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह पुरानी इमारत का रंग रोगन करा कर लाखों रुपए डकार लिए गए। डायलिसिस यूनिट की छत से टपकते पानी की जानकारी जिले के स्वास्थ्य महकमे को भी है। लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेना भी मुनासिब नहीं समझा। जिससे किडनी की बीमारी खेल रहे मरीजों की जान पर आफत बनी हुई है।जब इस बारे में जिले के सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल से बात की गई। तो उन्होंने ने बताया कि अभी एक साल पहले ही इस इमारत के निर्माण के बाद डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हुआ है। जल्द ही अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित कर पानी टपकने की समस्या को समाप्त कराया जाएगा।
बाइट:डॉ अजय अग्रवाल (सीएमओ, एटा)


Conclusion:बता दें कि अस्पताल स्थित डायलिसिस यूनिट का संचालन पुरानी इमारत में हो रहा है। पुरानी इमारत को ही ठीक करा कर उसमें डायलिसिस यूनिट शुरू की गई है। यूनिट संचालन के 6 महीने के भीतर ही छतों से टपकता पानी व्यवस्था की पोल खोल रहा है।
पीटूसी:वीरेंद्र

up_eta_01_water_dripping_dialysis_unit_pkg_7204756
बाल्टी में टपकते पानी का विजुअल wrap से भेजा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.