एटा: जिला अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर संचालित डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस संक्रमण के पीछे का कारण यहां छत से टपकता पानी और दीवारों पर आई सीलन बताई जा रही है.
बारिश में अस्पताल का हाल और भी बुरा हो जाता है-
- डायलिसिस यूनिट में मरीजों पर मंडरा रहा है संक्रमण का खतरा.
- इस फैलते संक्रमण का कारण यहां की टपती छत और दीवारों पर आई सीलन है.
- अस्पताल की ये इमारत काफी पुरानी है.
- आरोप है कि पुरानी इमारत का रंग रोगन कराकर लाखों रुपये डकार लिये गए.
- अस्पताल की इस इमारात और यहां के मरीजों की हालत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी है.
- स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- किडनी की बीमारी से जूध रहे मरीजों की जान पर आफत बनी हुई है.
अभी एक साल पहले ही इस इमारत के निर्माण के बाद डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हुआ है. जल्द ही अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित कर पानी टपकने की समस्या को समाप्त कराया जाएगा.
-डॉ .अजय अग्रवाल, सीएमओ