ETV Bharat / state

एटा: कोविड-19 अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया, वहां भोजन की व्यवस्था नहीं है. साथ ही गंदगी और अव्यवस्था से अस्पताल का बुरा हाल है.

etv bharat
कोविड-19 अस्पताल में फैली अव्यवस्था.

एटा: जिले में प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. हालत ये है कि जिस लेवल वन के अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, वहां भोजन तक की व्यवस्था नहीं है. लेवल वन के इस अस्पताल में फैली अव्यवस्था की पोल वहां पर काम करने वाले चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर खोल दी.

कोविड-19 अस्पताल में फैली अव्यवस्था.

40 बेड के अस्पताल में व्यवस्थाओं का बुरा हाल
बागवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेवल वन का अस्पताल बनाया गया है. यहां 40 बेड के इस अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज करने की बात कही जा रही है. वहीं रविवार देर शाम जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसी लेवल वन के अस्पताल में मरीजों को लाकर रखा गया. आरोप है कि इन मरीजों को सोमवार दोपहर बाद तक भोजन मुहैया नहीं हो सका. बिना भोजन के मरीजों को दवा भी चिकित्सक नहीं दे पा रहे हैं. भोजन व दवा न मिलने से मरीज परेशान हैं और अस्पताल से भाग जाने की बात कह रहे हैं

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बागवाला स्थित कोविड-19 के इस अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. जारी वीडियो में चिकित्सक साफ तौर पर कहते हुए सुने जा सकते हैं कि यहां अस्पताल में मरीजों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया है. अव्यवस्था के चलते स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को लिखा पत्र
स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि अस्पताल में मरीजों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिस कारण मरीज भागने की धमकी दे रहे हैं. मरीजों को भोजन न मिलने के चलते उन्हें दवा भी नहीं दी जा रही है. 25 स्वास्थ्य कर्मियों के खाने और रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एन-95 मास्क की कमी है. इसके अलावा जो स्टाफ इस अस्पताल में भेजा गया है, उसमें से कुछ स्टाफ बिना ट्रेनिंग के ही भेज दिए गए हैं.

एटा: जिले में प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. हालत ये है कि जिस लेवल वन के अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, वहां भोजन तक की व्यवस्था नहीं है. लेवल वन के इस अस्पताल में फैली अव्यवस्था की पोल वहां पर काम करने वाले चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर खोल दी.

कोविड-19 अस्पताल में फैली अव्यवस्था.

40 बेड के अस्पताल में व्यवस्थाओं का बुरा हाल
बागवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेवल वन का अस्पताल बनाया गया है. यहां 40 बेड के इस अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज करने की बात कही जा रही है. वहीं रविवार देर शाम जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इसी लेवल वन के अस्पताल में मरीजों को लाकर रखा गया. आरोप है कि इन मरीजों को सोमवार दोपहर बाद तक भोजन मुहैया नहीं हो सका. बिना भोजन के मरीजों को दवा भी चिकित्सक नहीं दे पा रहे हैं. भोजन व दवा न मिलने से मरीज परेशान हैं और अस्पताल से भाग जाने की बात कह रहे हैं

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बागवाला स्थित कोविड-19 के इस अस्पताल में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. जारी वीडियो में चिकित्सक साफ तौर पर कहते हुए सुने जा सकते हैं कि यहां अस्पताल में मरीजों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया है. अव्यवस्था के चलते स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को लिखा पत्र
स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ को लिखे पत्र में कहा है कि अस्पताल में मरीजों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिस कारण मरीज भागने की धमकी दे रहे हैं. मरीजों को भोजन न मिलने के चलते उन्हें दवा भी नहीं दी जा रही है. 25 स्वास्थ्य कर्मियों के खाने और रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एन-95 मास्क की कमी है. इसके अलावा जो स्टाफ इस अस्पताल में भेजा गया है, उसमें से कुछ स्टाफ बिना ट्रेनिंग के ही भेज दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.