ETV Bharat / state

एटा: डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के साथ कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश - एटा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम सुखलाल भारती ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड के पास एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो और जरूरत पड़ने पर तत्काल चिकित्सक को बुलाया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए
डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के साथ कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 5:15 PM IST

एटा: जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर भर्ती मरीजों की देखरेख के लिए चिकित्सक समय-समय पर आते हैं. मंगलवार को वार्ड का दौरा कर डीएम ने यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. वार्ड के बगल में बनने वाले कंट्रोल रूम में डॉक्टर व चिकित्सकीय स्टाफ की 8 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी. जरूरत पड़ने पर फोन कर चिकित्सक को बुलाया जा सकेगा.

डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के साथ कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश
डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत हैं. मामूली खांसी व बुखार होने पर लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं और जांच कराने की मांग कर रहें हैं. ऐसे में सभी मरीजों की जांच करा पाना मुश्किल है. लक्षण के आधार पर ही मरीजों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि चिकित्सक लक्षणों के आधार पर मरीज की जांच कराएंगे.

अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
डीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के एसएसपी सोशल मीडिया की लगातार निगरानी पर रहे हैं. सुखलाल भारती ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके गांव में यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें.

एटा: जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां पर भर्ती मरीजों की देखरेख के लिए चिकित्सक समय-समय पर आते हैं. मंगलवार को वार्ड का दौरा कर डीएम ने यहां पर एक कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. वार्ड के बगल में बनने वाले कंट्रोल रूम में डॉक्टर व चिकित्सकीय स्टाफ की 8 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी. जरूरत पड़ने पर फोन कर चिकित्सक को बुलाया जा सकेगा.

डीएम ने आइसोलेशन वार्ड के साथ कंट्रोल रूम बनाने के दिए निर्देश
डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत हैं. मामूली खांसी व बुखार होने पर लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं और जांच कराने की मांग कर रहें हैं. ऐसे में सभी मरीजों की जांच करा पाना मुश्किल है. लक्षण के आधार पर ही मरीजों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि चिकित्सक लक्षणों के आधार पर मरीज की जांच कराएंगे.

अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
डीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के एसएसपी सोशल मीडिया की लगातार निगरानी पर रहे हैं. सुखलाल भारती ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके गांव में यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.