एटा: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने कई कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं. यह नंबर विभिन्न विभागों के हैं. लॉकडाउन के समय समस्या आने पर आम लोग इन नंबरों पर फोन कर अपनी बात कह सकते है. शिकायत आते ही तत्काल समस्या का समाधान कराया जाएगा.
जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर
जिले में डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शासन के निर्देशों के अनुसार करीब छह कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं. यह नंबर विभिन्न विभागों के मुख्यालय और तहसील स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के हैं. जो कि लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए जारी किए गए हैं, जिन नंबरों को जारी किया गया है उनमें ...
- डीएम कंट्रोल रूम नंबर 0 5742234320
- आपदा राहत कंट्रोल रूम नंबर 05742234327
- पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9454417438
- पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 सेवा, इसके अलावा 941 2176 575
- सीएमओ कार्यालय का कंट्रोल रूम नंबर 05742233174
- जिला चिकित्सालय का नंबर 05742237555
- विद्युत विभाग का नंबर 9193304380
- तहसील सदर एटा 05742231588
- तहसील जलेसर के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0 574 5222 248
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का मोबाइल नंबर 7523861190
- एंबुलेंस हेल्पलाइन 102 और 108
- अग्निशमन हेल्पलाइन नंबर 057442233455 , 9454418496
- महिला अस्पताल के लिए हेल्पलाइन नंबर 9412 48 4198 शामिल है.
लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन की तरफ से जारी नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकता है.
सुखलाल भारती, डीएम