एटाः मतदाता सत्यापन कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार पूरे भारत में एक साथ कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में भी इस अभियान को चलाया जा रहा है. 1 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान में मतदाताओं की मतदाता सूची में गलत जानकारियों को हटाकर सही जानकारियां दर्ज की जाएंगी.
इसे भी पढें- वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम होना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है: चंद्र भूषण सिंह
अभियान के तहत पहला तरीका यह होगा कि मतदाता घर बैठकर वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए अपना सत्यापन कर सकता है. वोटर हेल्पलाइन एप में मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर अथवा जानकारी डालेगा. तो पूरी डिटेल जो वर्तमान में वोटर लिस्ट में दर्ज है वह खुलकर सामने आ जाएगी. यदि कोई जानकारी गलत मतदाता को दिखाई पड़ती है. उस दौरान मतदाता स्वयं उस गलती को ठीक कर अपना सत्यापन कर सकता है.
इसे भी पढें- हरदोई: मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक, दिए निर्देश
दूसरा तरीका मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर अपनी प्रविष्टियों को देख सकता है. उसके बाद सही प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है. वहीं जो मतदाता सक्षम नहीं है और इंटरनेट चलाना नहीं जानते हैं या फिर दिव्यांग है. उनके लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है. जिन पर दिव्यांगजन या अन्य मतदाता अपनी समस्या बताकर सत्यापन करा सकते हैं. इसके अलावा बीएलओ मतदाता के घर जाएंगे.
मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए जो भी व्यक्ति फॉर्म -7 भरेगा वह पूरी तरीके से जिम्मेदार माना जाएगा. वहीं जिसकी उम्र 1 जनवरी को 18 साल पूरी हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है उनको फार्म -6 भरना होगा.
-केशव प्रसाद, एडीएम