एटाः जनपद में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां दवा लेने गईं दो लड़कियां गायब हो गई हैं. बालिकाओं के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. इस संबंध में जब दोनों बालिकाओं के परिजन थाने में मामला दर्ज कराने गए तो पुलिस ने इनकी एक न सुनी. थाना पुलिस द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर परिजनों ने जनपद के एसएसपी ने न्याय की गुहार लगाई है.
तीन दिन पहले गायब हुई थीं बच्चियां
पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां 3 दिन पूर्व एटा दवा लेने आईं दो बालिकाएं लापता हो गईं. जिनमें एक लड़की की उम्र करीब 17 वर्ष है और दूसरी तीन वर्ष की बच्ची है. तीन दिन तक घर न लौटने पर परिजन ने शिकायत लेकर कोतवाली देहात गए. जहां थाने की पुलिस ने सिवाए चक्कर लगवाने के कोई कार्रवाई नहीं की.
गांव के ही युवक पर लगाया आरोप
वहीं परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बच्चियों को गायब करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि जिस दिन से उनकी बेटियां गायब हुई हैं. तभी से वह युवक भी गांव में नहीं है. बालिकाओं के गायब होने परिजनों को अनहोनी होने की आशंका है.
परिजनों ने एसएसपी पर लगाई गुहार
थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर परिजनों ने एसएसपी सुनील कुमार सिंह से बच्चियों को ढूंढने की गुहार लगाई है. परिजनों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. एसएसपी ने बच्चियों को ढूंढने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए.