एटा: प्रदेश में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ताजा मामला जिले के अलीगंज का है. जहां सोमवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छात्रा को गंभीर हालत में अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम कब्जे में लेकर छात्रा को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तेज रफ्तार का कहर जारी-
- मामला जनपद एटा के अलीगंज का है, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
- स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
- मृतक छात्रा की पहचान शुर्ति दीक्षित के रूप में हुई है.
- वह अलीगंज के आरडी इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा थी.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
- वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया.
- फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.