ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी पर दोस्त को मारी गोली, घायल - कोतवाली नगर पुलिस

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मामूली कहासुनी पर दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

एटा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली.
एटा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:23 PM IST

एटाः जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी होने पर दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में युवक का बयान दर्ज किया.

एटा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली.
घायल युवक आगरा रेफरजिले के कोतवाली नगर के अंतर्गत माल गोदाम क्षेत्र में गुरुवार को वरुण जैन नाम के युवक ने शाहिल पुत्र राशिद निवासी नगला पोता को गोली मार दी. गोली लगने से राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में शाहिल को स्थानीय लोगों जिला अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायल शाहिल को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया है. मामला दो समुदाय से जुड़े होने के चलते पुलिस के हांथ पांव फूल गए. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

दोस्त की मां से बात कराने पर चलाई गोली
गोली लगने से घायल शाहिल ने बताया कि वरुण के दोस्त अमन की मां ने मुझसे पूछा कि अमन कहा है. इस पर मैंने कहा कि अमन अपने दोस्त वरुण के साथ है. इसके बाद अमन की मां ने कहा कि वरुण से मेरी बात कराओ, तो मैंने फोन से बात करा दी. बात करते समय अमन की मां ने वरुण को कुछ उल्टा सीधा कह दिया. इसी बात को लेकर वरुण माल गोदाम के पास आकर मुझे गोली मार दी. इससे पहले वरुण से मेरी कोई दुश्मनी नहीं थी, जबकि वरुण मेरा भी दोस्त है.

घायल के बयान के आधार जांच जारी
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शाहिल नाम के युवक पर गोदाम रोड पर उसके दो परिचित लड़कों ने फायर कर दिया. जिसमें शाहिल को छर्रे लगे हैं, उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है. घायल शाहिल ने गोली चलाने वाले दो युवकों के नाम बताएं हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है. घटना के पीछे कारण क्या था उसकी भी जांच हो रही. सही तथ्यों को सामने लाते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

एटाः जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी होने पर दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल में युवक का बयान दर्ज किया.

एटा में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली.
घायल युवक आगरा रेफरजिले के कोतवाली नगर के अंतर्गत माल गोदाम क्षेत्र में गुरुवार को वरुण जैन नाम के युवक ने शाहिल पुत्र राशिद निवासी नगला पोता को गोली मार दी. गोली लगने से राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में शाहिल को स्थानीय लोगों जिला अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने घायल शाहिल को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया है. मामला दो समुदाय से जुड़े होने के चलते पुलिस के हांथ पांव फूल गए. जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

दोस्त की मां से बात कराने पर चलाई गोली
गोली लगने से घायल शाहिल ने बताया कि वरुण के दोस्त अमन की मां ने मुझसे पूछा कि अमन कहा है. इस पर मैंने कहा कि अमन अपने दोस्त वरुण के साथ है. इसके बाद अमन की मां ने कहा कि वरुण से मेरी बात कराओ, तो मैंने फोन से बात करा दी. बात करते समय अमन की मां ने वरुण को कुछ उल्टा सीधा कह दिया. इसी बात को लेकर वरुण माल गोदाम के पास आकर मुझे गोली मार दी. इससे पहले वरुण से मेरी कोई दुश्मनी नहीं थी, जबकि वरुण मेरा भी दोस्त है.

घायल के बयान के आधार जांच जारी
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शाहिल नाम के युवक पर गोदाम रोड पर उसके दो परिचित लड़कों ने फायर कर दिया. जिसमें शाहिल को छर्रे लगे हैं, उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है. घायल शाहिल ने गोली चलाने वाले दो युवकों के नाम बताएं हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है. घटना के पीछे कारण क्या था उसकी भी जांच हो रही. सही तथ्यों को सामने लाते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.