ETV Bharat / state

एटा: कारसेवा के लिए पहुंचने वाले पूर्व विधायक ने साझा कीं 1992 की यादें

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा ने 6 दिसंबर 1992 की आंखों देखी बताते हुए कहा कि जो सदियों से नहीं हो पाया है, वह आज हो रहा है, इसलिए यह गर्व का विषय है.

पूर्व विधायक ने साझा की 1992 की यादें
पूर्व विधायक ने साझा की 1992 की यादें

एटा: 5 अगस्त का दिन एक बार फिर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने के लिए तैयार है. श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस अवसर पर जिले के पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा ने 6 दिसंबर 1992 की आंखों देखी बताते हुए कहा कि जो सदियों से नहीं हो पाया है, वह आज हो रहा है, इसलिए यह गर्व का विषय है.

बता दें कि साल 1992 में सुधाकर वर्मा विधायक थे. उन्हें संघ की तरफ से आदेश मिला कि कारसेवा के लिए उन्हें अयोध्या जाना है. पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा बताते हैं कि जिले से सबसे पहले वह अपने 30 से 40 साथियों के साथ 30 नवंबर सन् 1992 को अयोध्या पहुंच गए. 5 दिसंबर 1992 के दिन अखबारों में खबर थी कि कारसेवक सरयू से मिट्टी लाकर प्रतीकात्मक कार्य सेवा करेंगे. 6 दिसंबर को जब कारसेवा के लिए सब लोग इकट्ठा हुए. उस समय साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती तथा लालकृष्ण आडवाणी जी मंच पर मौजूद थे.

पूर्व विधायक ने साझा की 1992 की यादें

उमा भारती मंच से जय श्रीराम का नारा लगा रही थीं और लोगों को संबोधित कर रही थीं. उमा भारती ने जैसे ही अपने संबोधन में कहा कि हम सब मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा करने आए हैं. पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा बताते हैं कि उमा भारती जी बस इतना ही बोल पाई थी कि तब तक कारसेवक वहां से चल पड़े और मस्जिद की गुबंद पर चढ़ गए.

सुधाकर वर्मा बताते हैं कि पूरा मंजर उन्होंने अपनी आंखों से देखा. उसके बाद कांग्रेस ने चार राज्यों की सरकार गिरा दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हमारी सरकार गिराई थी. उन्होंने बताया कि वह केवल पौने दो साल ही विधायक रह पाए, लेकिन सुधाकर वर्मा के मुताबिक आज का दिन बहुत ही प्रसन्नता का दिन है. जो सपना उन्होंने देखा था वह सच हो रहा है. इतना ही नहीं जो सदियों से काम नहीं हुआ, वह अब हो रहा है. अब एक भव्य भगवान श्री राम का मंदिर जरूर बनेगा.

एटा: 5 अगस्त का दिन एक बार फिर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने के लिए तैयार है. श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस अवसर पर जिले के पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा ने 6 दिसंबर 1992 की आंखों देखी बताते हुए कहा कि जो सदियों से नहीं हो पाया है, वह आज हो रहा है, इसलिए यह गर्व का विषय है.

बता दें कि साल 1992 में सुधाकर वर्मा विधायक थे. उन्हें संघ की तरफ से आदेश मिला कि कारसेवा के लिए उन्हें अयोध्या जाना है. पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा बताते हैं कि जिले से सबसे पहले वह अपने 30 से 40 साथियों के साथ 30 नवंबर सन् 1992 को अयोध्या पहुंच गए. 5 दिसंबर 1992 के दिन अखबारों में खबर थी कि कारसेवक सरयू से मिट्टी लाकर प्रतीकात्मक कार्य सेवा करेंगे. 6 दिसंबर को जब कारसेवा के लिए सब लोग इकट्ठा हुए. उस समय साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती तथा लालकृष्ण आडवाणी जी मंच पर मौजूद थे.

पूर्व विधायक ने साझा की 1992 की यादें

उमा भारती मंच से जय श्रीराम का नारा लगा रही थीं और लोगों को संबोधित कर रही थीं. उमा भारती ने जैसे ही अपने संबोधन में कहा कि हम सब मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा करने आए हैं. पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा बताते हैं कि उमा भारती जी बस इतना ही बोल पाई थी कि तब तक कारसेवक वहां से चल पड़े और मस्जिद की गुबंद पर चढ़ गए.

सुधाकर वर्मा बताते हैं कि पूरा मंजर उन्होंने अपनी आंखों से देखा. उसके बाद कांग्रेस ने चार राज्यों की सरकार गिरा दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हमारी सरकार गिराई थी. उन्होंने बताया कि वह केवल पौने दो साल ही विधायक रह पाए, लेकिन सुधाकर वर्मा के मुताबिक आज का दिन बहुत ही प्रसन्नता का दिन है. जो सपना उन्होंने देखा था वह सच हो रहा है. इतना ही नहीं जो सदियों से काम नहीं हुआ, वह अब हो रहा है. अब एक भव्य भगवान श्री राम का मंदिर जरूर बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.