ETV Bharat / state

एटाः एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत का रहस्य उलझा, पुत्र वधू पर शक - श्रृंगार नगर में पांच शव बरामद

यूपी के एटा जिले में शनिवार को एक घर से पांच लोगों का शव बरामद किया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है. पुलिस जांच में यह संभावना व्यक्त कर रही है कि मृतक की पुत्रवधू ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों को जहर खिलाया फिर बाद में जहर खाकर और हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली.

etah news
एटा में एक से मिला पांच लोगों का शव.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:58 PM IST

एटाः जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रृंगार नगर इलाके में शनिवार को एक मकान में मिले 5 शव मिले थे. इस जांच में पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि मृतक की पुत्रवधू ने सभी को खाने में जहर दे कर हत्या की. उसके बाद खुद जहरीला पदार्थ खाकर और बाए हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली.

श्रृंगार नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी राजेश्वर पचौरी के मकान में पांच लोग उस वक्त मृत पाए गए. जब गैस कटर से दरवाजा काट कर खोला गया. मृतकों में राजेश्वर पचौरी, उनके बेटे की बहु, दो मासूम बच्चे और दिव्या की बहन बुलबुल शामिल थी.

एटा में एक से मिला पांच लोगों का शव.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सभी मृतकों में जहर होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि राजेश्वर पचौरी, दोनों बच्चों आरूष और छोटू तथा बुलबुल के पेट में खाना खाने के अंश मिले हैं, लेकिन दिव्या के पेट में खाना खाने के प्रमाण नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि संभावता दिव्या ने अन्य सभी को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर और अपने बाएं हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी आया है कि सभी मृतकों के गले पर हाथ और नाखून के निशान पाए गए हैं, लेकिन वो इतने गहरे नहीं है कि उसकी वजह से किसी मौत हो जाए.

एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सभी के गले पर हाथ और नाखुन के निशान पाए गए हैं. उनका कहना है कि हो सकता है कि महिला यह आश्वस्त करना चाहती हो की सभी की मौत हो गई है या नहीं. वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि परिवारिक कलह की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- एटा: घर में मृत मिले एक ही परिवार के 5 लोग, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि घर के अंदर प्रवेश सिर्फ मुख्य गेट से ही किया जा सकता है. साथ ही जांच में किसी बाहरी के आने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. एसएसपी सुनील कुमार का कहना है कि राजश्वेर पचौरी के बेटे दिवाकर पचौरी रुड़की में दवा की कंपनी में काम करते हैं. सूचना पाकर वह भी एटा पहुंच गए. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.

एटाः जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रृंगार नगर इलाके में शनिवार को एक मकान में मिले 5 शव मिले थे. इस जांच में पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि मृतक की पुत्रवधू ने सभी को खाने में जहर दे कर हत्या की. उसके बाद खुद जहरीला पदार्थ खाकर और बाए हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली.

श्रृंगार नगर इलाके में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी राजेश्वर पचौरी के मकान में पांच लोग उस वक्त मृत पाए गए. जब गैस कटर से दरवाजा काट कर खोला गया. मृतकों में राजेश्वर पचौरी, उनके बेटे की बहु, दो मासूम बच्चे और दिव्या की बहन बुलबुल शामिल थी.

एटा में एक से मिला पांच लोगों का शव.

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सभी मृतकों में जहर होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि राजेश्वर पचौरी, दोनों बच्चों आरूष और छोटू तथा बुलबुल के पेट में खाना खाने के अंश मिले हैं, लेकिन दिव्या के पेट में खाना खाने के प्रमाण नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि संभावता दिव्या ने अन्य सभी को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर और अपने बाएं हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी आया है कि सभी मृतकों के गले पर हाथ और नाखून के निशान पाए गए हैं, लेकिन वो इतने गहरे नहीं है कि उसकी वजह से किसी मौत हो जाए.

एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सभी के गले पर हाथ और नाखुन के निशान पाए गए हैं. उनका कहना है कि हो सकता है कि महिला यह आश्वस्त करना चाहती हो की सभी की मौत हो गई है या नहीं. वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि परिवारिक कलह की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- एटा: घर में मृत मिले एक ही परिवार के 5 लोग, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि घर के अंदर प्रवेश सिर्फ मुख्य गेट से ही किया जा सकता है. साथ ही जांच में किसी बाहरी के आने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. एसएसपी सुनील कुमार का कहना है कि राजश्वेर पचौरी के बेटे दिवाकर पचौरी रुड़की में दवा की कंपनी में काम करते हैं. सूचना पाकर वह भी एटा पहुंच गए. साथ ही उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.