एटाः अलीगंज नगर में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में उस समय हाहाकार मच गया, जब शार्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. वायरिंग में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर मुश्किल से आग पर काबू पाया.
तब तक एक्सचेंज में लगी वायरिंग जलकर खाक हो गयी. मौके पर पहुंचे एसडीएम पीएल मौर्य और सीओ अजय भदौरिया ने एक्सचेंज कर्मियों की लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई. वहीं जांच में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही. आग लगने से बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं. पहले से ही जनपद में बीएसएनएल वेंटिलेटर पर दिखाई दे रहा था.