एटा: दिवाली के दिन अक्सर आगजनी की घटनाएं सामने आती है. ताजा मामला जिले के अलीगंज नगर का है जहां दिवाली की रात दीपक की लौ से एक मकान में भयंकर आग लग गई. जिसमें गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि बेहद सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई.
मामला जिले के अलीगंज नगर का है. मोहल्ला छेदालाल गौड़ में रहने वाले विनीत प्रधान पुत्र मुरारी लाल प्रधान के घर में दिवाली के दिन दीपक से अचानक आग लग गयी. आनन फानन में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गृहस्थी के लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. ग्रह स्वामी विनीत प्रधान ने बताया कि रात्रि में दीपक से अचानक आग लग गयी. आग का भयानक रूप देखकर पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन उन्हें आने में देरी हो गई तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में हमारी मदद की, आग से हमारा लगभग 10 लाख का नुकसान हो गया होगा.
इसे भी पढ़ें-दिवाली की रात इन शहरों से आई भीषण आग की खबरें, देखें वीडियो...