एटा: राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह आज एटा पहुंचेंगे. वह अपने 2 दिन के प्रवास के दौरान एटा और कासगंज जिले का दौरा करेंगे. राज्यपाल कल्याण सिंह लंबे समय के बाद एटा आ रहे हैं. आज वह हेलीकॉप्टर से एटा के पुलिस लाइन पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से सड़क मार्ग के जरिए अपने बेटे व एटा सांसद राजवीर सिंह के आवास पर पहुंचेंगे.
राज्यपाल कल्याण सिंह के एटा पहुंचने व सांसद राजवीर सिंह के घर तक जाने के लिए जो रूट चार्ट पहले तैयार किया गया था, उसमें जिला प्रशासन ने बदलाव किया है. इसके पीछे की वजह शहर में चल रहे सीवर कार्य को बताया जा रहा है. जिस रूट से राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को गुजारना था, उस रास्ते पर गहरे गड्ढे व दलदल होने की वजह से उन्हें आगरा रूट से ले जाया जाएगा.
पूरे शहर में गहरी सीवर लाइन का काम चल रहा था. राज्यपाल के आने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जो रूट चार्ट बनाया था उसको देखकर जल निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. रास्ते में दलदल व गड्ढे की बात कहते हुए उन्होंने हाथ खड़े कर लिए थे. जिला प्रशासन ने नए रूट चार्ट को तय करने के बाद कल शाम से ही जल निगम रास्ते को सही कराने के काम में जुट गई है. राज्यपाल कल्याण सिंह की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है. इसमें 150 कांस्टेबल, 10 सब इंस्पेक्टर, 5 इस्पेक्टर, 2 सीओ, 1एएसपी को लगाया गया है. पीएससी कंपनी भी पुलिस जवानों के साथ राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात रहेगी.