एटा: एक 11वीं के छात्र ने अपनी फर्जी किडनैपिंग की कहानी रची. उसने अपनी किडनैपिंग की सूचना घर वालों को दी. इससे परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फेसबुक दोस्त की मदद से छात्र को अलीगढ़ से बरामद कर लिया.
जलेसर निवासी एक 11वीं के स्टूडेंट ने परिजनों से नाराज होकर अपनी झूठी अपहरण की कहानी रच डाली. दरसल, फैमिली फंक्शन के लिए परिजनों ने स्टूडेंट को जलेसर से आगरा के लिए बस से बैठाया था. उसे आगरा कैंट से ट्रेन द्वारा आगे की यात्रा प्रारंभ करनी थी. लेकिन, मंगलवार को छात्र बीच रास्ते में टेडी बगिया पर उतर गया. इस बात की सूचना फोन कर उसने घर वालो को भी दी. लेकिन, थोड़ी देर बाद छात्र के मोबाइल से परिजनों पर मैसेज आया कि कार सवार कुछ लोग उसे जबरदस्ती अपने साथ अपहरण कर ले जा रहे हैं. उसके बाद स्टूडेंट का मोबाइल बंद हो गया.
अपहरण की सूचना के बाद परिजन तत्काल आगरा पहुंचे. उन्होंने ट्रांसयमुना पुलिस को अपहरण की सूचना दी. पुलिस ने तत्काल अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्टूडेंट के फोन को सर्विलांस पर डाला. उसके दोस्तों से भी संपर्क किया. इस दौरान पुलिस ने स्टूडेंट के एक अलीगढ़ के फेसबुक मित्र से संपर्क साधा. उस दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसे स्टूडेंट ने मैसेज करके बताया था कि वो घर वालों से नाराज है और केरल नहीं जाना चाहता. इसके चलते वो उसके पास अलीगढ़ आ गया. पुलिस टीम उसको लेकर रवाना हो गई. दोस्त के घर से स्टूडेंट को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: Sambhal में पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार, एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड