एटा: चीन में कोरोना वायरस के कारण फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का विशेष विमान चीन पहुंचा. इसमें एटा के आशीष यादव उनकी पत्नी नेहा यादव सहित करीब 130 भारतीय शामिल थे.
बुधवार को चीन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद दोपहर 4.00 बजे (भारतीय समय के अनुसार 1.30 बजे) एटा निवासी आशीष और उनकी पत्नी को भारतीय दूतावास से भेजे गए वाहन द्वारा घर से पिकअप किया गया. भारत सरकार का विशेष विमान 130 लोगों को लेकर गुरुवार को पालम हवाई अड्डे पर उतरा. सभी यात्रियों को अभी आइसोलेशन सेंटर में जांच के लिए रखा जाएगा.
एटा के रहने वाले हैं आशीष
आशीष मूल रूप से एटा के निवासी हैं. उनके माता-पिता लगातार केंद्र सरकार से अपने बच्चों की वापसी की गुहार लगा रहे थे. पिछले दिनों सांसद हरनाथ सिंह यादव, राजवीर सिंह राजू और प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी विदेश मंत्रालय जाकर दंपति को वापस लाने की बात की थी.
आशीष चीन के वुहान टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. आशीष और उनकी पत्नी नेहा कोरोना वायरस के कारण पिछले 22 जनवरी से यूनिवर्सिटी कैम्पस में बने अपने आवास में कैद होकर रह गए थे.
प्रोफेसर आशीष यादव ने आज सोशल मीडिया पर भेजे अपने संदेश में कहा है कि वे पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वहां से उन्हें एक कैंप में ले जाया गया है, जहां जांच हो रही है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का तबादला, भेजा पंजाब-हरियाणा HC