एटा : आम लोगों के साथ ही अब अलीगंज तहसील के वकील भी इन दिनों सरकारी विभागों में पसरे भ्रष्टाचार से आजिज आ चुके हैं. मामला तब सामने आया जब 22 अप्रैल को अलीगंज के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर अपने दर्जनों वकील साथियों के साथ अलीगंज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंच गए.
यहां उन्होंने तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों सहित सभी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने व वकीलों के कार्य समय पर न किये जाने को लेकर ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजीव कुमार पांडेय को सौंपा.
यह भी पढ़ें : मतपेटियां लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : डीआईजी
अभिलेखों में गलतियां कर सुधार के नाम पर मनमाना धन वसूलने का लगाया आरोप
ज्ञापन में वकीलों ने आरोप लगाया कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वादकारियों की पत्रावली में घोटाले, अत्यधिक रुपया लेने के चक्कर में पत्रावलियों को रोकना, जन अभिलेखों में गलतियां करना तथा उसके सुधार के नाम पर मनमाना धन वसूलना, पुरानी तहसील व नई तहसील के रख रखाव, अवैध कब्जे कराना, सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कराना जैसे काम तहसील प्रशासन के लिए जैसे पेशा बन गया है. इस पर अंकुश लगाने की मांग की गई.
वहीं, जब ज्ञापन के बारे में एसडीएम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उनके सरकारी व व्यग्तिगत नंबर पर व व्हाट्सएप पर जानकारी पाने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.