एटा: जिले में शनिवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं का जोश देखते ही बना. मतदानस्थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे अधिवक्ता इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सचिव पद पर ऐसे प्रत्याशी चुनना चाहते हैं, जो अधिवक्ताओं के हित की बात करें और साथ ही बार और बेंच का तालमेल बरकरार रखें.
- शनिवार को सुबह 8 बजे से कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन का चुनाव शुरू हुआ.
- मतदान के दौरान अधिवक्ताओं ने बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लिया.
- बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं.
- अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों पर कुल मिलाकर 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
- इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 878 अधिवक्ता मतदाता करेंगे.
यह चुनाव पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी लोगों का चुनाव होता है. इस इलेक्शन में वह लोग चुनकर आएं, जो अधिवक्ताओं के हित की बात करें. आपस में बार और बेंच का तालमेल बनाकर रखें, जिससे टकराव की कोई स्थिति पैदा न हो और हड़ताल न हो. बार एसोसिएशन का अध्यक्ष दमदारी से निर्णय लेने वाला होना चाहिए.
-उमर कादरी, एडवोकेट