ETV Bharat / state

एटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, प्रसूता ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म - एटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

एटा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में मेडिकल सुविधा न मिलने से परेशान प्रसूता जमीन पर ही तड़पती रही और उसने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

एटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
एटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:32 PM IST

एटा: जनपद के जिला अस्पताल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं न मिलने से प्रसूता जमीन पर तड़पती रही और उसने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों के मुताबिक आधे घंटे बाद जाकर किसी तरह से प्रसूता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकीं.

जानकारी देते परिजन और सीएमओ.

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रसूता को आधे घंटे बाद स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाईं. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल की मानें तो जैसे ही प्रसूता की जानकारी मिली, वैसे ही उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई गई.

अलीगंज निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला गीता को उसके परिजन इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां बताया गया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है. इस बीच गीता को प्रसव पीड़ा होने लगी और वह बाइक से उतरकर जमीन पर लेट गई, जहां गीता ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इस मामले को लेकर सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एटा: जनपद के जिला अस्पताल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं न मिलने से प्रसूता जमीन पर तड़पती रही और उसने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. परिजनों के मुताबिक आधे घंटे बाद जाकर किसी तरह से प्रसूता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकीं.

जानकारी देते परिजन और सीएमओ.

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रसूता को आधे घंटे बाद स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाईं. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल की मानें तो जैसे ही प्रसूता की जानकारी मिली, वैसे ही उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई गई.

अलीगंज निवासी 35 वर्षीय गर्भवती महिला गीता को उसके परिजन इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां बताया गया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है. इस बीच गीता को प्रसव पीड़ा होने लगी और वह बाइक से उतरकर जमीन पर लेट गई, जहां गीता ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इस मामले को लेकर सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.