ETV Bharat / state

एटा: शराब के नशे में युवक ने दांतों से काटकर सांप के किए कई टुकड़े - एटा में साँप को मुँह से काटा

उत्तर प्रदेश में जिले के असरौली गांव मे एक युवक ने शराब के नशे में एक सांप को अपने दांतों से काट कर कई टुकड़े कर डाले. जिसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई. परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

युवक ने मुँह से काटकर साँप के किये टुकड़े
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 2:55 PM IST

एटा: जिले में एक युवक पर शराब का नशा इस तरह से हावी हुआ कि उसने वो कर डाला जिसे जान और सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, जहरीले सांप ने युवक को डस लिया. फिर क्या युवक को आव सूझा न ताव, उसने भी सांप को पकड़ लिया और अपने दांतों से काट-काट कर कई टुकड़े कर दिए.

युवक ने मुँह से काटकर साँप के किये टुकड़े.

युवक और सांप को एक दूसरे से जूझते जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने देखा हड़कंप मच गया. जबतक लोग मौके पर पहुंचते सांप कई टुकड़ों में कट चुका था और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. वहीं युवक भी कुछ ही देर में बेहोश हो गया.

परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और सांप के डसने की बात से इनकार कर दिया. डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया, लेकिन परिजन डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगाकर हंगामा करते रहे. इधर ग्रामीण सांप का अंतिम संस्कार कर दिया.

सांप को मुंह से काटकर किये टुकडे़-

  • एटा के असरौली गांव में बीती रात राजकुमार नाम के एक युवक को पहले सांप ने काटा.
  • राजकुमार उस समय शराब के नशे में मस्त था.
  • शराबी युवक ने सांप के अपने दांतों से टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
  • जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गयी.
  • घायल युवक के घर पहुंचते ही सांप के जहर के कारण बेहोश हो गया.
  • इस पूरी घटना की जानकारी होते ही युवक के परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए.
  • अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सांप द्वारा युवक को काटे जाने की बात से इनकार किया.
  • प्राथमिक इलाज देकर युवक को घर भेज दिया है.
  • वहीं परिजनों ने युवक की हालत गंभीर बता इलाज की मांग की है.
  • मृत सांप का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.

एटा: जिले में एक युवक पर शराब का नशा इस तरह से हावी हुआ कि उसने वो कर डाला जिसे जान और सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, जहरीले सांप ने युवक को डस लिया. फिर क्या युवक को आव सूझा न ताव, उसने भी सांप को पकड़ लिया और अपने दांतों से काट-काट कर कई टुकड़े कर दिए.

युवक ने मुँह से काटकर साँप के किये टुकड़े.

युवक और सांप को एक दूसरे से जूझते जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों ने देखा हड़कंप मच गया. जबतक लोग मौके पर पहुंचते सांप कई टुकड़ों में कट चुका था और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. वहीं युवक भी कुछ ही देर में बेहोश हो गया.

परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और सांप के डसने की बात से इनकार कर दिया. डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया, लेकिन परिजन डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगाकर हंगामा करते रहे. इधर ग्रामीण सांप का अंतिम संस्कार कर दिया.

सांप को मुंह से काटकर किये टुकडे़-

  • एटा के असरौली गांव में बीती रात राजकुमार नाम के एक युवक को पहले सांप ने काटा.
  • राजकुमार उस समय शराब के नशे में मस्त था.
  • शराबी युवक ने सांप के अपने दांतों से टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
  • जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गयी.
  • घायल युवक के घर पहुंचते ही सांप के जहर के कारण बेहोश हो गया.
  • इस पूरी घटना की जानकारी होते ही युवक के परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए.
  • अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सांप द्वारा युवक को काटे जाने की बात से इनकार किया.
  • प्राथमिक इलाज देकर युवक को घर भेज दिया है.
  • वहीं परिजनों ने युवक की हालत गंभीर बता इलाज की मांग की है.
  • मृत सांप का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.
Intro:



एटा। जिले के असरौली गाँव मे एक युवक ने शराब के नशे में एक साँप को मुँह से काट डाला। साँप के काई टुकड़े करने के करण उसकी भी हालत गंभीर हो गई। जिसके चलते परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हैं । जहां चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है । वहीं परिजनों ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए अस्पताल में इलाज ना मिलने व बाहर रेफर किए जाने का आरोप लगाते हुए इलाज की मांग की है ।


Body:जिले से एक अजीबो गरीब बात सामने आई है । जिसे सुन कर लोगो को विस्वास नहीं हो रहा है।दरअसल एटा के असरौली गांव में बीती रात राजकुमार नाम के एक युवक को पहले साँप ने काटा फिर शराबी युवक ने साँप के अपने दांतो से टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घायल युवक के घर पहुंचते ही सांप के जहर के कारण बेहोश हो गया।इस पूरी घटना की जानकारी होते ही युवक के परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए । हालांकि अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सांप द्वारा युवक को काटे जाने की बात से इनकार करते हुए प्राथमिक इलाज देकर युवक को घर भेज दिया है वहीं परिजनों ने युवक की हालत गंभीर बता इलाज की मांग की है । बता दें कि मृत सांप का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
बॉइट - मृतक की माँ
बाइट:डॉ राहुल ( चिकित्सक जिला अस्पताल एटा)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.