ETV Bharat / state

एटा: डॉक्टरों ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप, काला फीता बांधकर करेंगे काम - काला फीता

उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना वायरस के चलते बाहर से आए लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के लिए अलीगंज एसडीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी. आरोप है कि डॉक्टर ने बाहर से आए लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं किया. इस पर एसडीएम ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है, जिससे नराज डॉक्टरों ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है.

डॉकटर पर FIR दर्ज करने की बात
काला फीता बांधकर डॉक्टर करेंगे काम
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:06 AM IST

एटा: जिले के अलीगंज तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर राजेश शर्मा की अलीगंज एसडीएम पीएल मौर्य से फोन पर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद डॉ. राजेश शर्मा ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की. आरोप है कि डीएम ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद डॉ. राजेश शर्मा के पक्ष में पीएमएस संघ उतर आया. चिकित्सकों ने एसडीएम को हटाने की मांग करते हुए सीएमओ से मुलाकात की है. डॉक्टरों की मांग है कि एसडीएम अलीगंज को हटाया जाए.

एसडीएम ने डॉक्टर पर FIR दर्ज कराने की कही बात
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन होने के बाद हजारों की संख्या में दिल्ली, महाराष्ट्र आदि जगहों पर काम करने वाले लोग वापस अपने घर लौटे हैं. सबसे ज्यादा अलीगंज क्षेत्र के लोग बाहर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लौटे लोगों में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी जांच कराने सीएचसी पहुंच रहे हैं.

अलीगंज सीएचसी में तैनात डॉ. राजेश के मुताबिक ज्यादातर लोग कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचते हैं, लेकिन न तो इतने संसाधन है और न ही चिकित्सक, जिससे सभी की जांच कर सके. एसडीएम अलीगंज लगातार दबाव बनाते हैं कि सभी लोगों की जांच डॉक्टर करें लेकिन ऐसा संभव नहीं है. इसी बात से नाराज एसडीएम अलीगंज ने डॉ. राजेश पर FIR दर्ज कराने की बात कही है. डॉ राजेश के पक्ष में पीएमएस एसोसिएशन भी उतर आया है.

संकट का समय है पूरे देश के लिए, इसलिए हम अपनी सेवाओं को किसी तरीके से बाधित नहीं करेंगे, लेकिन जिस तरीके से एक डॉक्टर के साथ अभद्रता हुई है. उसके चलते हम इसका विरोध करेंगे. बुधवार से सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर जनता की सेवा करेंगे.
डॉ. पवन, एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष

एसडीएम अलीगंज ने फोन कर कहा की अलीगंज सीएससी में कोई डॉक्टर नहीं है. यहां की जनता परेशान है. सीएमओ के मुताबिक एसडीएम ने डॉ. राजेश से फोन पर अभद्रता की. जो कि एक अधिकारी को नहीं करनी चाहिए. एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर करा देंगे, उसकी गिरफ्तारी करा देंगे. यह कहना उच्च अधिकारी के लिए अनुचित है.
डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ,एटा

एटा: जिले के अलीगंज तहसील में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर राजेश शर्मा की अलीगंज एसडीएम पीएल मौर्य से फोन पर कहा सुनी हो गई, जिसके बाद डॉ. राजेश शर्मा ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की. आरोप है कि डीएम ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद डॉ. राजेश शर्मा के पक्ष में पीएमएस संघ उतर आया. चिकित्सकों ने एसडीएम को हटाने की मांग करते हुए सीएमओ से मुलाकात की है. डॉक्टरों की मांग है कि एसडीएम अलीगंज को हटाया जाए.

एसडीएम ने डॉक्टर पर FIR दर्ज कराने की कही बात
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन होने के बाद हजारों की संख्या में दिल्ली, महाराष्ट्र आदि जगहों पर काम करने वाले लोग वापस अपने घर लौटे हैं. सबसे ज्यादा अलीगंज क्षेत्र के लोग बाहर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लौटे लोगों में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी जांच कराने सीएचसी पहुंच रहे हैं.

अलीगंज सीएचसी में तैनात डॉ. राजेश के मुताबिक ज्यादातर लोग कोरोना वायरस की जांच कराने पहुंचते हैं, लेकिन न तो इतने संसाधन है और न ही चिकित्सक, जिससे सभी की जांच कर सके. एसडीएम अलीगंज लगातार दबाव बनाते हैं कि सभी लोगों की जांच डॉक्टर करें लेकिन ऐसा संभव नहीं है. इसी बात से नाराज एसडीएम अलीगंज ने डॉ. राजेश पर FIR दर्ज कराने की बात कही है. डॉ राजेश के पक्ष में पीएमएस एसोसिएशन भी उतर आया है.

संकट का समय है पूरे देश के लिए, इसलिए हम अपनी सेवाओं को किसी तरीके से बाधित नहीं करेंगे, लेकिन जिस तरीके से एक डॉक्टर के साथ अभद्रता हुई है. उसके चलते हम इसका विरोध करेंगे. बुधवार से सभी डॉक्टर काली पट्टी बांधकर जनता की सेवा करेंगे.
डॉ. पवन, एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष

एसडीएम अलीगंज ने फोन कर कहा की अलीगंज सीएससी में कोई डॉक्टर नहीं है. यहां की जनता परेशान है. सीएमओ के मुताबिक एसडीएम ने डॉ. राजेश से फोन पर अभद्रता की. जो कि एक अधिकारी को नहीं करनी चाहिए. एक डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर करा देंगे, उसकी गिरफ्तारी करा देंगे. यह कहना उच्च अधिकारी के लिए अनुचित है.
डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ,एटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.