एटा: जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित नगला भूर गांव के खेत में सोमवार शाम एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हुआ मिला. शव की शिनाख्त मलावन कस्बा निवासी 60 वर्षीय कलावती के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के बेटे ने जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के मलावन कस्बा निवासी करीब 60 वर्षीय कलावती सुबह 7 बजे घर से पशुओं के लिए चारा काटने निकली थीं. दोपहर बाद भी जब बुजुर्ग महिला घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता सताने लगी. परिजनों ने बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू की, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार शाम किसी ने परिजनों को कस्बे से कुछ दूर खेत में एक महिला का शव पड़ा होने की बात बताई. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद महिला की शिनाख्त हो सकी. घटना की जानकारी होते ही एडिशनल एसपी, सीओ सकीट डॉ. देव आनंद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक महिला के बेटे रविंद्र ने परिवार से संबंध रखने वालों पर ही हत्या का शक जताया है. बेटे ने बताया कि कुछ जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके कारण महिला की हत्या की गई होगी. मृतक महिला के शव पर कई जगह चोट के निशान दिखाई पड़े हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों से मिली तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. देव आनंद, सीओ सकीट