एटा: जसरथपुर थाना क्षेत्र स्थित काली नदी में शुक्रवार को एक किशोरी का शव उतराता मिला. मृतका की पहचान फर्रुखाबाद के गांव बखुशा निवासी 14 वर्षीय गंगा देवी के रूप में हुई है. वहीं किशोरी का शव मिलने के बाद एटा पुलिस और मैनपुरी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. कई घंटे बाद तस्वीर साफ हुई, जिसके बाद एटा की जसरथपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है.
मृतक किशोरी के पिता रामबरन का आरोप है कि उसके छोटे दामाद सतीश ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है, उसके बाद शव नदी में फेंक दिया. पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके रिश्तेदार का फोन आया, तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी का शव काली नदी में पड़ा हुआ है. थाना जसरथपुर प्रभारी ने इस घटना के बारे में अभी कुछ कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया है कि अभी जांच चल रही है.