ETV Bharat / state

एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग - कैला गांव में पोलिंग पार्टी पर हमला

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पंचायत चुनाव के दौरान दबंगों ने मतदान कराने आई टीम पर हमला कर मतपेटियां लूट ली. उन्होंने कुछ मतपेटियों में पानी भी डाल दिया. फिलहाल एडीएम ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

attack on polling both in etah
एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:01 AM IST

एटा : अलीगंज ब्लॉक के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कराने आई टीम पर हमला कर दबंगों ने मतपेटियां लूट ली. वहीं कुछ मतपेटियों में पानी डाल दिया. इतना ही नहीं, दबंगों ने एक सिपाही को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. पीठासीन अधिकारी की मानें तो राजा का रामपुर थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटी. फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विभा चहल ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्र कैला के 03 बूथों पर रीपोल कराया जाएगा.

पोलिंग पार्टी पर हमला.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैला गांव का है. यहां दबंगों ने शाम 6 बजे के करीब मतदान कराने आई टीम पर हमला बोल दिया. इस पर टीम ने कैला गांव में बने मतदेय स्थल में गेट बंद करके मतपेटियां और अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग इतने आक्रामक थे कि उन्होंने स्कूल परिसर में बने गेट व खिड़की को तोड़ दिया और मतपेटियां लूट ले गए. उन्होंने कुछ मतपेटियों में पानी भी डाल दिया.

ये भी पढ़ें : आजादी के बाद पहली बार 25 ग्राम पंचायतों में प्रधान होंगी महिलाएं

इस दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. वहीं पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाई.

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पीठासीन अधिकारी आशीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि दबंग गांव के ही रहने वाले हैं. वे काफी ज्यादा संख्या में थे. उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रामपुर थाने की पुलिस को इसकी बराबर फोन पर सूचना दी, लेकिन वहां से कोई नहीं आया. वहीं एडीएम विकास मिश्रा का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी धारा लगाकर कार्रवाई की जाएगी.

एटा : अलीगंज ब्लॉक के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कराने आई टीम पर हमला कर दबंगों ने मतपेटियां लूट ली. वहीं कुछ मतपेटियों में पानी डाल दिया. इतना ही नहीं, दबंगों ने एक सिपाही को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. पीठासीन अधिकारी की मानें तो राजा का रामपुर थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटी. फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विभा चहल ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्र कैला के 03 बूथों पर रीपोल कराया जाएगा.

पोलिंग पार्टी पर हमला.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैला गांव का है. यहां दबंगों ने शाम 6 बजे के करीब मतदान कराने आई टीम पर हमला बोल दिया. इस पर टीम ने कैला गांव में बने मतदेय स्थल में गेट बंद करके मतपेटियां और अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन दबंग इतने आक्रामक थे कि उन्होंने स्कूल परिसर में बने गेट व खिड़की को तोड़ दिया और मतपेटियां लूट ले गए. उन्होंने कुछ मतपेटियों में पानी भी डाल दिया.

ये भी पढ़ें : आजादी के बाद पहली बार 25 ग्राम पंचायतों में प्रधान होंगी महिलाएं

इस दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. सिपाही के सिर में चोट लगी है. वहीं पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बमुश्किल किसी तरह अपनी जान बचाई.

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
पीठासीन अधिकारी आशीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि दबंग गांव के ही रहने वाले हैं. वे काफी ज्यादा संख्या में थे. उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रामपुर थाने की पुलिस को इसकी बराबर फोन पर सूचना दी, लेकिन वहां से कोई नहीं आया. वहीं एडीएम विकास मिश्रा का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी धारा लगाकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.