ETV Bharat / state

'प्रेमी का नाम मर्डर केस में है, हम मिल नहीं पाएंगे', ये लिखकर युवती ने दी जान, युवक की हालत गंभीर - एटा न्यूज

एटा में प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या (Etah love suicide) की कोशिश की. युवती की कुछ ही देर में मौत हो गई जबकि युवक की हालत नाजुक है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग में युवती ने जान दे दी.
प्रेम प्रसंग में युवती ने जान दे दी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 7:53 AM IST

प्रेम प्रसंग में युवती ने जान दे दी.

एटा : एटा कोतवाली इलाके के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा में फिरोजाबाद के रहने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा. कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. युवती मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी. युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी युवती : एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद के मूल निवासी युवक और युवती एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा निवासी दीपक गुप्ता के मकान में रह रहे थे. युवती एटा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी. युवक पर फिरोजाबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज है. रविवार को दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की. पूरे दिन किराए युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगानी शुरू कर दी. इसके बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह दरवाजा खोला तो कमरे में फोल्डिंग पर युवती की लाश पड़ी थी. जबकि युवक फर्श पर पड़ा था. इसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह ही दोनों बाहर से लौटे थे.

युवक पर दर्ज है हत्या का मुकदमा : सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद एक-एक वस्तु की जांच-पड़ताल की गई. पुलिस ने दोनों के फोन बरामद कर लिए हैं. इनमें क्या-क्या हैं, पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस को दोनों का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है. सीओ सिटी ने बताया कि कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं. प्रेमी युगल ने अलग-अलग लिखकर हस्ताक्षर किए हैं. किसी के भी सुसाइड नोट में परिजनों को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. सुसाइड नोट में लिखा है 'प्रेमी का नाम मर्डर के एक मामले में है, जिससे वह जेल चला जाएगा तो हम कभी मिल नहीं पाएंगे, इसी के कारण हम जान दे रहे हैं'. सीओ सिटी ने बताया कि युवक के फोन में लॉक (पिन) नहीं पड़ा था. इसकी वजह से आसानी से वह खुल गया. फोन में मौत से पहले का दोनों का वीडियो है. वीडियो में भी उन्होंने सुसाइड नोट वाली बात ही जिक्र किया है. वहीं युवक की शादी हो चुकी है. उसका एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने छुरे से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

प्रेम प्रसंग में युवती ने जान दे दी.

एटा : एटा कोतवाली इलाके के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा में फिरोजाबाद के रहने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा. कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. युवती मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी. युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी युवती : एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद के मूल निवासी युवक और युवती एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर जाटवपुरा निवासी दीपक गुप्ता के मकान में रह रहे थे. युवती एटा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स थी. युवक पर फिरोजाबाद में हत्या का मुकदमा दर्ज है. रविवार को दोनों ने आत्महत्या की कोशिश की. पूरे दिन किराए युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगानी शुरू कर दी. इसके बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह दरवाजा खोला तो कमरे में फोल्डिंग पर युवती की लाश पड़ी थी. जबकि युवक फर्श पर पड़ा था. इसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह ही दोनों बाहर से लौटे थे.

युवक पर दर्ज है हत्या का मुकदमा : सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद एक-एक वस्तु की जांच-पड़ताल की गई. पुलिस ने दोनों के फोन बरामद कर लिए हैं. इनमें क्या-क्या हैं, पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस को दोनों का लिखा सुसाइड नोट भी मिला है. सीओ सिटी ने बताया कि कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं. प्रेमी युगल ने अलग-अलग लिखकर हस्ताक्षर किए हैं. किसी के भी सुसाइड नोट में परिजनों को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. सुसाइड नोट में लिखा है 'प्रेमी का नाम मर्डर के एक मामले में है, जिससे वह जेल चला जाएगा तो हम कभी मिल नहीं पाएंगे, इसी के कारण हम जान दे रहे हैं'. सीओ सिटी ने बताया कि युवक के फोन में लॉक (पिन) नहीं पड़ा था. इसकी वजह से आसानी से वह खुल गया. फोन में मौत से पहले का दोनों का वीडियो है. वीडियो में भी उन्होंने सुसाइड नोट वाली बात ही जिक्र किया है. वहीं युवक की शादी हो चुकी है. उसका एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने छुरे से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.