एटा: साल 2012 में जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से दलित उत्पीड़न का मामला आया था. इसी पर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी, एसटी न्यायालय ने 3 भाइयों समेत छह आरोपितों को 5-5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 12-12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
छह आरोपियों को मिली सजादरअसल साल 2012 के दिसंबर महीने में निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी नेम सिंह ने थाने में तहरीर दी थी. नेम सिंह ने बताया था कि 28 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे वह अपने परिवार के अनिल सिंह और महिला लोंगश्री के साथ अपने खेत में काम कर रहा था. तभी गांव के ही महावीर, गणपत दुर्जन सिंह, विजयपाल, विनेश, भरतरी खेत पर पहुंच गए और कब्जा करने की नियत से खेत में खोदने लगे. जब उन लोगों को रोका गया तो उन लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए फावड़े और लाठी डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे नेम सिंह और उनके परिवारी जन घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-एटा: सास पर बहू का थर्ड डिग्री टार्चर, वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में न्यायाधीश खलीकुज्जमा ने मंगलवार को आरोपियों पर लगाए गए आरोपों को सही पाते हुए उन्हें दोषी करार दिया है. दोषियों को कोर्ट ने पांच-पांच साल की सजा के साथ ही 12 -12 हजार रुपये के जुर्माने की भी सजा सुनाई है.