एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होली मोहल्ला के रहने वाले 38 वर्षीय शख्स की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है यह शख्स लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. वहीं इलाज के दौरान निजी चिकित्सालय में शख्स की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह जानकारी मिलते ही जिले के स्वास्थ्य महकमे ने एटा में रह रहे शख्स के परिजनों को क्वारंटाइन करा दिया है.
2 दिन पहले हालत बिगड़ने पर बीमार शख्स को परिजन आगरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. बता दें कि निजी अस्पताल में चिकित्सक ने शख्स का इलाज करने के साथ ही कोरोना वायरस की जांच भी कराई, जहां जांच रिपोर्ट आने पर शख्स कोरोना संक्रमित निकला. जैसे ही शख्स की मौत की खबर एटा पहुंची उसके बाद होली मोहल्ले में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा
परिजनों को किया गया क्वारंटाइन
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया है कि शख्स के 8 परिजनों को तत्काल क्वारंटाइन करा दिया गया है. साथ ही सभी की जांच कराई जाएंगी.